इससे पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गया था.
फेसबुक के फाउंडर, मार्क ज़ुकरबर्ग का पिनटेरेस्ट और ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. इसके लिए हैकिंग ग्रुप OurMine को जिम्मेदार माना जा रहा है. इससे पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गया था, लेकिन फेसबुक ने वेंचरबीट को बताया था कि ऐसा नहीं हुआ था.
वैसे अभी तक पता नहीं चला है कि OurMine को कैसे उनके अकाउंट का एक्सेस मिला, लेकिन इस ग्रुप ने बताया है कि ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले LinkedIn हैक हुआ था, जहाँ पासवर्ड को ऑनलाइन पब्लिश किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि हैक हुए एकाउंट्स में मार्क ज़ुकरबर्ग का अकाउंट भी शामिल था और फेसबुक के फाउंडर ने इस LinkedIn पासवर्ड को दूसरे सोशल नेटवर्क्स पर इस्तेमाल किया.
ट्विटर ने जल्द ही इस अकाउंट को ससपेंड कर दिया और हैकर द्वारा किए गए ट्वीट को हटाने के बाद इसे रिस्टोर किया. पिनटेरेस्ट ने भी कुछ ऐसा ही किया. इसके साथ ही बता दें कि ट्विटर पर OurMine द्वारा इस दावा करने के बाद उनके अकाउंट को भी ससपेंड कर दिया गया है.