मार्क ज़ुकरबर्ग का पिनटेरेस्ट और ट्विटर अकाउंट हैक
इससे पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गया था.
फेसबुक के फाउंडर, मार्क ज़ुकरबर्ग का पिनटेरेस्ट और ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. इसके लिए हैकिंग ग्रुप OurMine को जिम्मेदार माना जा रहा है. इससे पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गया था, लेकिन फेसबुक ने वेंचरबीट को बताया था कि ऐसा नहीं हुआ था.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
वैसे अभी तक पता नहीं चला है कि OurMine को कैसे उनके अकाउंट का एक्सेस मिला, लेकिन इस ग्रुप ने बताया है कि ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले LinkedIn हैक हुआ था, जहाँ पासवर्ड को ऑनलाइन पब्लिश किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि हैक हुए एकाउंट्स में मार्क ज़ुकरबर्ग का अकाउंट भी शामिल था और फेसबुक के फाउंडर ने इस LinkedIn पासवर्ड को दूसरे सोशल नेटवर्क्स पर इस्तेमाल किया.
Ouch. Mark Zuckerberg's social media accounts have been hacked pic.twitter.com/KvVmXOIg5s
— Ben Hall (@Ben_Hall) June 5, 2016
ट्विटर ने जल्द ही इस अकाउंट को ससपेंड कर दिया और हैकर द्वारा किए गए ट्वीट को हटाने के बाद इसे रिस्टोर किया. पिनटेरेस्ट ने भी कुछ ऐसा ही किया. इसके साथ ही बता दें कि ट्विटर पर OurMine द्वारा इस दावा करने के बाद उनके अकाउंट को भी ससपेंड कर दिया गया है.
इसे भी देखें: गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो के तहत पहला फ़ोन हो सकता है लेनोवो PHAB2 प्रो
इसे भी देखें: वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन हो सकता है 6 वर्जन में पेश