Mark Zuckerberg ने लिखित बयान में मानी अपनी गलती, कहा मैं इसके लिए माफ़ी मांगता हूँ

Updated on 10-Apr-2018
HIGHLIGHTS

Zuckerberg ने कहा, "मैंने Facebook शुरू किया था, मैं इसे चलाता हूँ और यहाँ जो भी होता है उसके लिए मैं ज़िम्मेदार हूँ।“

कांग्रेस की उपस्थिति में Facebook के चीफ Mark Zuckerberg ने सोशल नेटवर्क पर प्राइवेट डाटा को सुरक्षित न रख पाने की गलती स्वीकार की। अपने लिखित बयान में Zuckerberg ने कहा, “हमने अपनी ज़िम्मेदारी को पूरी तरह नहीं निभाया, जो कि एक बड़ी गलती है। यह मेरी गलती है और मैं इसके लिए माफ़ी मांगता हूँ। “मैंने Facebook को शुरू किया था, मैं इसे चलाता हूँ और यहाँ जो भी होता है उसके लिए मैं ज़िम्मेदार हूँ।“

Zuckerberg मंगलवार को सीनेटर्स के सामने अपनी बात रखेंगे और बुधवार को हाउस पैनल में गवाही देंगे कि Facebook यूज़र्स का पर्सनल डाटा Donald Trump के कैंपेन के साथ काम करने वाली ब्रिटिश कंपनी Cambridge Analytica तक कैसे पहुँचा। Zuckerberg ने अपने लिखित बयान में यह भी लिखा कि “Facebook एक आदर्शवादी और आशावादी कंपनी है और हमने लोगों को एक साथ जोड़ने के लिए अच्छे काम पर ध्यान दिया है।“ Amazon Summer Carnival: होम एप्लायंसेज़ खरीदने का यह है अच्छा मौका

उन्होंने यह बात भी स्वीकार की कि हमने इस तरह के नुकसान से बचने के लिए पर्याप्त काम नहीं किया है। जिसमें झूठी ख़बरें, चुनाव के समय बाहरी हस्तक्षेप, द्वेषपूर्ण और डाटा प्राइवेसी आदि शामिल हैं। Zuckerberg ने Facebook द्वारा घोषित की लिस्ट में उन स्टेप्स को बताया है जिसका उद्देश्य थर्ड पार्टी Cambridge Analytica आदि डाटा के अनुचित उपयोग को दोहराने के लिए किया गया था और इनकी जाँच भी की जा रही थी।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

Zuckerberg ने यह भी कहा कि, “लोगों को आवाज़ देना काफी नहीं है बल्कि इस बात का भी ध्यान देना होगा कि लोग दूसरों को नुकसान पहुँचाने के लिए इसका उपयोग न करें। लोगों को उनके डाटा का कंट्रोल देना ही काफी नहीं है बल्कि यह भी ध्यान देना होगा कि डवलपर्स भी इसे सुरक्षित रखें।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :