रोमांस के असली बेताज बादशाह तो Meta के CEO Mark Zuckerberg ही हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं. वे गलत भी नहीं हैं. आखिर Mark Zuckerberg ने अपनी पत्नी Priscilla Chan के लिए जो किया है वह सुन आप भी यही कहेंगे.
जकरबर्ग ने अपनी पत्नी Priscilla Chan की डेटिंग एनिवर्सरी पर उनके लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है. यह पोस्ट सबका दिल जीत रहा है. उन्होंने Instagram पर थ्रोबैक फोटो की एक सीरीज शेयर की है. जकरबर्ग उस गाने के बारे में बता रहे हैं जो दो दशक पहले तब बज रहा था जब वे अपनी पत्नी से कॉलेज पार्टी में पहली बार मिले थे.
जकरबर्ग ने बताया है कि जब वे पहली बार कॉलेज पार्टी में Priscilla से मिले थे तब “Get Low” प्ले हो रहा था. इस वजह से वे अपनी डेटिंग एनिवर्सरी पर इसे सुनते हैं. उन्होंने आगे कहा है कि इस साल उन्होंने @tpain के साथ इस गीत की मास्टरपीस का अपना वर्जन तैयार किया है.
पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा है कि ट्रैक सुनने के लिए साउंड ऑन करें. इसको Spotify पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है. जकरबर्ग ने आगे लिखा- I love you P. यानी उन्होंने पत्नी से पहली बार मिलने पर जो गाना बज रहा था उसको रिक्रिएट किया है. यूजर्स इसको म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Spotify पर सुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL ने उड़ा दिया गर्दा! देखें 500 चैनल Live, खत्म नहीं होगा डेटा, दमदार सर्विस लॉन्च
पोस्ट में पहले फ्रेम में यंग जकरबर्ग और Chan कैमरे के लिए पोज देते दिखाई दे रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो में टेक दिग्गज जकरबर्ग T-Pain के साथ स्पेशल ट्रैक बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके थे. यानी पोस्ट वायरल हो चुका है.
यह पोस्ट कई सोशल मीडिया यूजर्स को इम्प्रेस कर चुका है. एक यूजर ने कनेंट करते हुए लिखा “किसने कहा कि रोमांस खत्म हो गया है?!” जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट किया यह यूनिक और काफी अच्छा है. हैप्पी एनिवर्सरी!
जकरबर्ग की इस पोस्ट पर चान की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने अपनी भावना को इंस्टा स्टोरी के जरिए शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जकरबर्ग पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या यह सबसे रोमांटिक चीज है जो उन्होंने की है. इसपर वह कहती हैं- “यह बहुत ही रोमांटिक है. लगभग दो दशक पहले की बहुत सी खट्टी-मिट्ठी यादें ताजा कर देता है. आपको बता दें कि Chan और Zuckerberg की मुलाकात साल 2003 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी. इस कपल ने कुछ सालों तक डेट किया. इसके बाद साल 2012 में इस कपल ने में शादी की थी.
यह भी पढ़ें: Vettaiyan में दिखा था रजनीकांत का ये स्टाइलिश फोन, दी गई हैं दो-दो स्क्रीन, अभी लेने पर बंपर छूट