Instagram यूजर्स के लिए नई मुसीबत, स्क्रीन से हट नहीं रहा पॉप-अप बैनर, परेशान यूजर्स निकाल रहे भड़ास

Instagram यूजर्स के लिए नई मुसीबत, स्क्रीन से हट नहीं रहा पॉप-अप बैनर, परेशान यूजर्स निकाल रहे भड़ास

Instagram यूजर्स के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. हाल ही में आए अपडेट ने प्लेटफॉर्म को लगभग यूजलेस बना दिया है. इससे दुनिया भर के लोग फ्रस्ट्रेट हो गए हैं. परेशानी तब शुरू हुई जब एक मैसेज पॉप-अप आया, जिसमें यूजर्स से उनके ऐड सेटिंग्स बदलने को कहा गया.

लेकिन ट्विस्ट यह है कि ये पॉप-अप बंद ही नहीं हो रहा है. यूजर्स होम स्क्रीन पर अटक गए हैं और ऐप को ठीक से यूज नहीं कर पा रहे हैं. Meta की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जवाब नहीं आया. आइए आपको इस दिक्कत और उसको ठीक करने के बारे में पूरी डिटेल्स में बताते हैं.

यह सब शुरू हुआ एक बैनर से जो स्क्रीन के टॉप पर दिखता है—”You have a say in ads you see”. मतलब Instagram चाहता है कि आप अपनी ऐड प्रेफरेंसेज कस्टमाइज करें. लेकिन जब यूजर्स ने इसे बंद करने की कोशिश की तो गड़बड़ हो गई. पॉप-अप बार-बार सामने आता रहा.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

इसकी वजह से यूजर्स होम स्क्रीन से आगे बढ़ ही नहीं पाए. ऐसा लग रहा है कि Meta हाल ही में फोटो ग्रिड साइज और स्टोरी प्लेसमेंट जैसे एक्सपेरिमेंट्स कर रहा था और ये ग्लिच उसी का नतीजा है.

एक यूज़र ने X पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि “Meta के साथ क्या हो रहा है? Instagram पर ऐड सेटिंग्स में मुझे चॉइस मिली, लेकिन Meta को मेरी एक्टिविटी ट्रैक करने से रोक नहीं सकता? ‘Manage Choices’ में ‘No’ चुनता हूं, तो ये पॉप-अप फिर-फिर आता है. Instagram-Meta मैं इसे अलाउ नहीं करना चाहता—प्लीज इसे फिक्स करें!”

इसे ठीक करने के 6 आसान तरीके

अगर आप भी इस ग्लिच से परेशान हैं, तो टेंशन न लें. ये 6 आसान स्टेप्स आज़माएं और Instagram को वापस ठीक कर लें.

ऐप बंद करें और दोबारा खोलें: Instagram को रीसेंट ऐप्स से पूरी तरह हटाएं और फिर से लॉन्च करें. छोटी-मोटी बग्स अक्सर इससे ठीक हो जाते हैं.

ऐड सेटिंग्स बदलें: अपने प्रोफाइल पर जाएं, तीन लाइन्स पर टैप करें. Settings and Privacy में जाएं, फिर Accounts Center > Ad Preferences > Ad Settings पर. “Activity information from ad partners” में “Review setting” पर टैप करें, “No, don’t make my ads more relevant” चुनें, सेव करें. चेक करें कि पॉप-अप गया या नहीं.

ब्राउजर से यूज करें: Chrome, Safari या किसी ब्राउजर में Instagram खोलें. Settings > Accounts Center > Ad Preferences में जाकर पर्सनलाइज़्ड ऐड्स ऑफ करें. लॉगआउट करें और फिर ऐप ट्राई करें.

ऐप कैशे साफ करें: Android यूजर्स: Settings > Apps > Instagram > Storage > Clear Cache.

iPhone यूजर्स: ऐप को अनइंस्टॉल करें, फिर दोबारा इंस्टॉल करें—iPhone में कैशे क्लियर का डायरेक्ट ऑप्शन नहीं होता.

ऐप अपडेट करें: App Store या Google Play Store पर जाएं. Instagram के लिए अपडेट चेक करें और अगर कोई नया वर्ज़न है तो इंस्टॉल करें.

अनइंस्टॉल और री-इंस्टॉल करें: ऐप को पूरी तरह डिलीट करें, फोन रीस्टार्ट करें, और फिर Play Store या App Store से दोबारा इंस्टॉल करें. ये ऐप को रीसेट करता है और ज्यादातर ग्लिच को फिक्स कर देता है.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo