WhatsApp पर मिले लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट साफ! इन 5 टिप्स को जरूर करें फॉलो, वर्ना स्कैमर्स बना लेंगे शिकार

WhatsApp पर मिले लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट साफ! इन 5 टिप्स को जरूर करें फॉलो, वर्ना स्कैमर्स बना लेंगे शिकार

WhatsApp की लोकप्रियता का फायदा अब स्कैमर्स भी उठाने लगे हैं. इस वजह से आपको WhatsApp के इस्तेमाल के समय सावधानी बरतने की जरूरत है. वर्ना आपके अकाउंट से लाखों रुपये गायब हो जाएंगे. खासतौर पर आपको WhatsApp पर मिले लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. ऐसा अभी एक मामला आया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कर्नाटक के 31 साल के एक शख्स को WhatsApp पर एक नए स्कैम का शिकार बनना पड़ा. इस स्कैम में उसने 1.11 लाख रुपये गंवा दिए. रिपोर्ट के अनुसार, स्कैमर्स ने उसे WhatsApp लिंक के जरिए टारगेट किया. इस लिंक में चैरिटेबल कारणों के लिए डोनेशन देने के लिए कहा गया था.

लेकिन, इस लिंक पर क्लिक करते ही फोन में एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड हो गया. जिससे स्कैमर्स ने उसे अपने जाल में फंसा लिया. ToI की रिपोर्ट में बताया गया है कि FIR में पीड़ित ने कहा कि उसे WhatsApp पर एक लिंक मिला जो मेडिकल एड, एजुकेशन फंड्स और व्हीलचेयर डोनेशन्स के लिए प्रोमोट कर रहा था.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

उसको लगा यह चैरिटी प्लेटफॉर्म का भरोसेमंद मैसेज है. इस वजह से उसने लिंक पर क्लिक किया है. लेकिन, ऐसा करते ही एक RPC ऐप अपने आप उसके फोन में इंस्टॉल हो गया. आपको बता दें कि RPC यानी Remote Procedure Call ऐप्स ऐसे प्रोग्राम्स होते हैं, जो एक कंप्यूटर से दूसरे पर कोड एग्जीक्यूट करने की सुविधा देते हैं.

इस ऐप के कारण ही उसे 1,11,999.99 रुपये UPI से भेजना पड़ा. हालांकि, बाद में जब उसे ऐप पर शक हुआ तो उसने अपने दोस्त से बात की. जिसके बाद उसे समझ में आया कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है. इस वजह से आपको ऐसे स्कैम से बचकर रखना चाहिए.

साइबर फ्रॉड से कैसे बचें?

  • लिंक्स की सच्चाई चेक करें: डोनेशन या इनवेस्टमेंट के लिए प्रोमोट करने वाले मैसेज या लिंक्स की वैधता जांचें.
  • अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें: SMS या WhatsApp पर अनजान सेंडर से आए लिंक पर तब तक क्लिक न करें, जब तक इसकी सत्यता कन्फर्म न हो.
  • ऐप्स ऑफिशियल स्टोर्स से डाउनलोड करें: साइबरक्रिमिनल्स मैलिशियस ऐप्स से पर्सनल और बैंकिंग जानकारी चुराते हैं. हमेशा Google Play या Apple App Store जैसे ऑफिशियल स्टोर्स से ही ऐप्स डाउनलोड करें.
  • बैंकिंग डिटेल्स शेयर न करें: अपनी बैंकिंग डिटेल्स, OTP या पासवर्ड्स कभी भी अनजान लोगों या प्लेटफॉर्म्स के साथ शेयर न करें.

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo