फेसबुक मेसेंजेर के द्वारा फैल रहा है वायरस
यह एक मूवी प्ले करने की तरह दिखाई देता है. इसमें यूज़र की प्रोफाइल पिक्चर का भी इस्तेमाल किया जाता है.
कैसपर्सकी लैब के एक रिसर्चर के अनुसार, एक मालवेयर फेसबुक मेसेंजर के ज़रिए से आपके डिवाइस पर अटैक करता है. सिक्योरिटी फर्म फेसबुक मेसेंजर पर फैल रहे इस मालवेयर का पता लगाने में सक्षम नहीं है. अभी तक इस बात का भी पता नहीं चल पाया है कि यह वायरस कैसे फैल रहा है. कैसपर्सकी के अनुसार, यह वायरस चोरी हुए क्रेडेंशियल्स, हाइजैक हुए ब्राउजर या क्लिक-जैकिंग के ज़रिए फैल रहा है. यह वायरस एक लिंक के ज़रिए फैल रहा है. यूज़र के पास एक डेविड वीडियो के नाम से यह वायरस आता है, इसमें एक लिंक मौजूद होता है और यूज़र को एक पॉइंट पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करना होता है. यह पॉइंट गूगल डॉक्स का है. Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में
यह गूगल डॉक एक मूवी प्ले करने की तरह दिखाई देता है. इसमें यूज़र की प्रोफाइल पिक्चर का भी इस्तेमाल किया जाता है. जब यूज़र इस पर क्लिक करते हैं तो वायरस यूजर्स का वो सारा डाटा ले लेता है जो यूज़र के ब्राउज़र में चल रहा होता है.
सुरक्षा एजेंसी ने पाया है कि यह भाषा, लोकेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउजर इंफोर्मेशन, इंस्टॉल किए हुए प्लग-इन और कुकीज से यूजर्स को ट्रैक करता रहता है. वायरस को किसी ट्रोजन्स से लिंक नहीं किया जा सकता है. यह यूज़र को ट्रैक करता रहता है. कैसपर्सकी के अनुसार यह वायरस बनाने वाले और फेसबुक खातों तक पहुँचने के लिए पैसा मिल रहा है.
Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में