महिंद्रा eVerito इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च

महिंद्रा eVerito इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

कंपनी का दावा है कि यह कार 110 kms तक ट्रेवल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 86 kmph है.

महिंद्रा ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार eVerito पेश की है. यह कार तीन वर्जन में पेश की गई है, D2, D4 और D6. इस कार की कीमत Rs. 9.50 लाख से Rs. 10 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. कंपनी का दावा है कि यह कार 110 kms तक ट्रेवल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 86 kmph है. इसके अलावा इस कार में 72V Lithuim-ion बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस कार की रनिंग कॉस्ट Rs. 1.15/km है. यह कार नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर, पुणे, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर और नागपुर में सेल के लिए उपलब्ध होगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इस कार में पुनर्योजक ब्रैकिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. यह टेक्नोलॉजी ब्रैकिंग के दौरान पैदा होने वाली एनर्जी को स्टोर करती है और इसे मोटर को भेजती है, जिसकी वजह से यह कार थोड़ा और दूर तक चल पाती है. इसमें एक REVIVE फीचर भी दिया गया है, जिसकी वजह से यह कार 8 km और ज्यादा जा सकती है. इसके अलावा ड्राइवर को महीने भर के चार्जिंग पैटर्न्स, डिस्टेंस ट्रेवल, फ्यूल सेव और कुछ और डाटा मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें इंटेलीजेंट एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम (IEMS) भी दिया गया है. इस कार का D6 वर्जन फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है, कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के तहत कार कंपनी के किसी भी इलेक्ट्रिक फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन पर 0%-80% तक सिर्फ 1 घंटे 45 मिनट में ही चार्ज हो जाती है.

इसे भी देखें: हुवावे जल्द पेश करेगी गूगल डेड्रीम कम्पेटिबल फ़ोन

इसे भी देखें: आईफ़ोन 7 प्लस में मौजूद हो सकती है 3GB रैम, 21 मेगापिक्सल कैमरा

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo