Mahakumbh Mela 2025: ‘ऐसे में गायब हो जाएंगे बैंक अकाउंट से पैसे..’, यूपी पुलिस की चेतावनी, बुकिंग करने वाले सावधान!
Mahakhumbh Mela 2025: महाकुंभ 13 जनवरी को प्रयागराज में शुरू होने वाला है. जिसमें पवित्र स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु जाएंगे. भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए, सरकार ने होटलों, कॉटेजों और गेस्ट हाउस में आवास सहित व्यापक व्यवस्था की है. जिनके लिए बुकिंग अब ओपन है. लेकिन, इन सब के बीच साइबर फ्रॉड भी एक्टिव हो गए हैं.
साइबर क्रिमिनल्स फर्जी वेबसाइट और फर्जी बुकिंग लिंक के जरिए तीर्थयात्रियों को टारगेट कर रहे हैं. स्कैमर्स कम कीमत पर होटल और दूसरी सुविधा देने का वादा करते हैं. जिसकी वजह से श्रद्धालु स्कैमर्स की जाल में फंसकर लाखों रुपये गंवा देते हैं. इसको लेकर उत्तर प्रदेश या UP पुलिस ने भी एक वीडियो शेयर करके लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि साइबर क्रिमिनल्स धोखा देने के लिए किस तरह ऑनलाइन बुकिंग के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं. पुलिस ने इन साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं. वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा हैं जो तीर्थयात्रियों को फ्रॉडुलेंट वेबसाइटों और लिंक से बचने की सलाह देते हैं.
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें!
— UP POLICE (@Uppolice) January 5, 2025
सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची निम्न लिंक से डाउनलोड… pic.twitter.com/9X6XzY7nxy
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!
उन्होंने जोर देते हुए लोगों से अपील की आवास बुक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kumbh.gov.in का ही उपयोग करें. उन्होंने वीडियो में बताया कि ये साइबर क्रिमिनल फर्जी वेबसाइट और लिंक्स के माध्यम से आपको फंसाने की कोशिश करेंगे. लेकिन आपको होटलों, गेस्ट हाउस और कॉटेज की लिस्ट के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करना चाहिए.
UP पुलिस की सलाह
वीडियो शेयर करते हुए UP पुलिस ने लिखा: “महाकुंभ में पवित्र स्नान करें लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें! सिर्फ रजिस्टर्ड वेबसाइटों के माध्यम से ही बुक करें, नहीं तो साइबर क्रिमिनल आपके पैसे गायब कर सकते हैं. अलर्ट रहें, सुरक्षित रहें.
पुलिस ने महाकुंभ के लिए ऑथोराइज्ड आवास की एक लिस्ट वाला एक आधिकारिक लिंक भी शेयर किया है. तीर्थयात्री सुरक्षित और लेजिटिमेट बुकिंग सुनिश्चित करने के लिए लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. केवल भरोसेमंद प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुकिंग करके, श्रद्धालु इन स्कैम का शिकार होने से बच सकते हैं.
आपको बता दें कि कुंभ मेला हर 3 साल पर, हर 6 साल में अर्ध कुंभ मेला और महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है. पिछला महाकुंभ मेला 2013 में ऑर्गेनाइज किया गया था. इसके बाद 2019 में अर्ध कुंभ मेला लगा था. अब 12 साल पूरे होने पर फिर से महाकुंभ मेला लग रहा है.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile