पिछले महीने सूर्य ग्रहण के शानदार रूप को देखने के बाद इस महीने चन्द्र ग्रहण देखने वाले हैं। एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण 5 जुलाई 2020 को दिखाई देने वाला है। हालांकि, 5 जुलाई को होने वाला यह lunar eclipse विश्व के कुछ ही हिस्सों से देखा जा सकेगा। लोग साउथ/वेस्ट यूरोप, अफ्रीका के बड़े हिस्से, नॉर्थ अमेरिका के बड़े हिस्से, साउथ अमेरिका, पैसिफिक, अटलांटिक, इंडियन ओशन और अंटार्कटिका से 4-5 जुलाई के बीच उपच्छाया चंद्र ग्रहण को देख पाएंगे।