LPG स्टेटस चेक करने के लिए http://mylpg.in/ पर जाएं
क्या सरकार रोक रही है LPG सब्सिडी
LPG के दाम में हो रही है लगातार बढ़ोतरी
वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2022 के लिए पेट्रोलियम सब्सिडी को घटाकर 12,995 करोड़ कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि LPG सिलिंडर की कीमतों में इजाफा करने से उस पर सब्सिडी का बोझ कम होगा। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि सरकार सब्सिडी को खत्म करने की दिशा में बढ़ रही है। इसी कारण केरोसिन और LPG के दाम में लगातार बढ़ोतरी हुई है।
पिछले साल LPG के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी गई। पेट्रोल के दाम में यह बढ़ोतरी कम है। आने वाले साल में भी यह बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। सरकार एलपीजी के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सीधे लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी की रकम भेजती है, जबकि केरोसिन को पब्लिक डिस्ट्रीब्युशन सिस्टम के जरिए रियायत दर पर बेचा जाता है।
15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट में बताया गया, इन उपायों के बाद देखें तो पेट्रोलियम सब्सिडी के ज़रिए राजस्व प्राप्ति प्राप्ति 2011-12 के 9.1 फीसदी की तुलना में घटकर वित्त वर्ष 2018-19 में यह 1.6 फीसदी पर आ गई है। GDP के हिसाब से यह 0.8 प्रतिशत से घट कर 0.1 प्रतिशत रह गई है।
LPG पर सब्सिडी मिलेगी या नहीं, ऐसे करें चेक
आप http://mylpg.in/ पर जाएं
अपना 17 अंकों का LPG ID भरें
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें
आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा
अगले पेज पर अपना ईमेल ID लिख कर पासवर्ड जनरेट करें
ईमेल पर एक वेरिफिकेशन लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें
लिंक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा जिसके बाद आपको mylpg.in पर जाकर लॉग इन करना होगा
अगर आपका आधार LPG अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें
अब आपको व्यू सिलिंडर बुकिंग हिस्ट्री/सब्सिडी ट्रान्सफर विकल्प पर क्लिक करना होगा