क्या आपको मिल रही है GAS सब्सिडी, कैसे बेहद आसानी से चेक कर सकते हैं

Updated on 21-Jul-2021
HIGHLIGHTS

LPG गैस सब्सिडी की जानकारी ऐसे पाएं

अभी हाल ही में एलपीजी का दाम 809 रूपये से बढ़ कर हो चुका है 835 रूपये

ऐसे चेक करें LPG GAS सब्सिडी

LPG GAS यानि रसोई गैस के उपभोक्ताओं को पिछले कुछ महीनों में एक के बाद एक झटके लगे हैं। रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अगर हम दिसम्बर 2020 से लेकर अब तक बात करें तो LPG GAS का दाम 594 रूपये से 809 रूपये तक बढ़ा है। हालाँकि अब इसकी कीमत Rs 835 हो गई है, LPG GAS सब्सिडी हम सभी के अकाउंट में आती है। लेकिन कभी-कभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी उनके अकाउंट में नहीं मिल पाती है। कोरोना महामारी के बाद से भारत सरकार ने सब्सिडी को कम कर के 10 से 15 रूपये कर दिया है। बता दें एक समय पर सिलेंडर पर Rs 200 तक सब्सिडी मिलती थी लेकिन कुछ लोगों को कितनी सब्सिडी मिल रही है इसका उन्हें पता ही नहीं चल पाता है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप यह जान सकते हैं कि आपके अकाउंट में सब्सिडी आ रही है या नहीं।

ऐसे चेक करें LPG GAS सब्सिडी

  • सबसे पहले वैबसाइट www.mylpg.in पर जाएं।
  • इसके बाद राइट साइड पर कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी।
  • यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर की फोटो पर क्लिक करें।
  • यहां एक नया पेज खुलेगा जिसमें गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी मिलेगी।
  • अब यहां आप साइन इन और न्यू यूजर के विकल्प पर जाकर उस पर क्लिक करें।
  • अगर ID बनी हुई है तो साइन इन करें।
  • अब यहां एक नई विंडो खुलेगी जिसमें व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प होगा। इस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी कितनी मिल रही है।
  • सब्सिडी नहीं आने पर 18002333555 टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं।
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :