भारत के अग्रणी डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफार्म यानी Paytm (पेटीएम) ने आज एलपीजी सिलेंडर बुकिंग (LPG Cylinder Booking) के लिए आकर्षक कैशबैक और अन्य पुरस्कारों की घोषणा की है। नए उपयोगकर्ता '3 पे 2700 कैशबैक ऑफर' (Paytm '3 pe 2700 cashback offer') का लाभ उठा सकेंगे, जिसमें उन्हें 900 रुपये तक का सुनिश्चित कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर उन्हें लगातार 3 महीने के लिए मिलने वाला है। यानी Paytm पर LPG Gas Booking करने पर आपको 3 महीने के लिए 900 रुपये के हिसाब से 2700 रुपये तक का कैशबैक मिलने वाला है। मौजूदा उपयोगकर्ताओं को प्रत्येक बुकिंग पर एक सुनिश्चित इनाम और 5000 कैशबैक पॉइंट मिलेंगे, जिसे शीर्ष ब्रांडों के अद्भुत सौदों डील्स और उपहार वाउचर गिफ्ट वाउचर के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: इन स्टेप्स को अपनाकर इंटरनेट (Internet) की स्पीड हो जायेगी सुपर से भी ऊपर, ये ही है सबसे टिकाऊ उपाए
यह '3 पे 2700' कैशबैक ऑफर (Paytm '3 pe 2700 cashback offer') सभी 3 प्रमुख एलपीजी (LPG) कंपनियों – इंडेन (Indane), एचपी गैस (HP Gas) और भारत गैस (Bharat Gas) की सिलेंडर बुकिंग पर लागू है। इसके अलावा एक तगड़े ऑफर के तहत कंपनी यानी Paytm के पास एक अन्य ऑफर भी है, जो आपको इस महीने बुकिंग करके सिलिंडर इस्तेमाल करने का लाभ देता है लेकिन इसके लिए आप पैसे अगले महीने दे सकते हैं, अर्थात् ग्राहकों के पास पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) नामक पेटीएम नाउ पे लेटर प्रोग्राम (Paytm Now Pay Later program) में नामांकन करके सिलेंडर बुकिंग (LPG Cylinder Booking) के लिए अगले महीने भुगतान करने का विकल्प भी होगा। इसे भी पढ़ें: पानी में भी खराब नहीं होगा रेडमी का यह फोन, ये है कंपनी की नई पेशकश
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया सिलेंडर पेश किया है, जिसका नाम कम्पोजिट सिलेंडर है। इस सिलेंडर की खासियत यह है कि इसमें आपको पता चल जाएगा कि कितनी गैस बची है और कितनी खर्च हुई है। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा
इंडेन कंपोजिट सिलेंडर, इंडियनऑयल की एकदम नई एलपीजी पेशकश, यह LPG Cylinder तीन परतों वाला एक बेहतरीन निर्माण है। यह एक ब्लो-मोल्डेड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (एचडीपीई) इनर लाइनर से बना होता है, जो पॉलीमर-लिपटे फाइबर ग्लास की एक समग्र परत से ढका होता है और एक एचडीपीई (HDPE) बाहरी जैकेट से सुसज्जित किया जाता है। इसे भी पढ़ें: बेहद सस्ते में मिलेगा LPG GAS अगर ऐसे करेंगे बुकिंग, देखें स्टेप बाय स्टेप
इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान
यहाँ आपको यह भी बता देते है कि LPG Booking के स्तर पर कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं, जैसे ही यह सिलिंडर सभी के लिए उपलब्ध होंगे, यह उसी प्रक्रिया से बुक किये जा सकते हैं, जैसे आप अपने साधारण LPG Cylinder को बुक करते हैं। रही बात इनकी कीमत की तो अभी इनके बारे में कोई भी अन्य जानकारी सामने नहीं आई है, जैसे ही कोई जानकारी मिलती है तो आपको अव्गर किया जाने वाला है। आइये जानते है कि आखिर आप कैसे LPG Gas Booking को ऑनलाइन कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: न पड़ेगी डेटा की जरूरत न चाहिए फ्री कॉलिंग मिनट; Smartphone से कैसे करें इंटरनेट कॉल
घरेलू गैर-सब्सिडी वाली श्रेणी के लिए सिक्सुयूरिटी डिपाजिट 10 किलो वैरिएंट के लिए Rs 3350 और 5 किलो वैरिएंट के लिए Rs 2150 देना होगा।
इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, इंडेन ग्राहक अलग अलग सिक्यूरिटी जमा का भुगतान करके अपने मौजूदा स्टील सिलेंडर को कम्पोजिट सिलेंडर से बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत
आपको बता देते है कि बिज़नेस स्टैण्डर्ड की एक खबर के अनुसार आपको बता देते है कि IOS हर राज्य के हर शहर के हर जिले में इस से किसी एक का चुनाव करके इस सेवा को लॉन्च करेगी। इसके बाद यहाँ इस सेवा को देखा जाने वाला है, आपको बता देते है कि इस सेवा के तहत आपके घर तक एलपीजी सिलिंडर को पहुँचने में मात्र 30-45 मिनटों का ही समय लगने वाला है। हालाँकि अभी इस सेवा पर बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है, और जल्दी ही इस सेवा को फाइनल कर दिया जाने वाला है। यहाँ आपको यह भी बता देते है कि इस सेवा को 1 फरवरी से लॉन्च किया जाने वाला है। अर्थात् यह सेवा 1 फरवरी से शुरू हो जायेगी। इसे भी पढ़ें: Facebook, Twitter या किसी भी सोशल मीडिया चैनल पर न करें ये गलतियां, भारी होगा नुकसान
देश के लोगों के जीवनयापन को आसान बनाने के लिए सरकार के प्रयासों की दिशा में एक कदम के तौर पर, केंद्र ने शुक्रवार को एलपीजी सिलेंडर की रिफिल कनेक्शन बुकिंग के लिए मिस्ड कॉल सुविधा शुरू की है। इस कदम से देश भर में एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग को लेकर जो भी समस्या थी, उनपर विराम लगेगा और इस प्रोसेस को बेहद ही आसान बनाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में इस सेवा को शुरू किया है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, इंडियन ऑयल एलपीजी ग्राहकों को रीफिल बुकिंग के लिए नंबर: 8454955555 पर एक मिस्ड कॉल देना होगा। और ऐसा करने मात्र से उनकी LPG Gas Booking हो जाने वाली है। इसे भी पढ़ें: ये हैं 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले सबसे शानदार रिचार्ज प्लान
प्रधान ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि 'मिस्ड कॉल' सुविधा लोगों को सेवा देने के लिए डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सरकार सेवाओं को प्राप्त करने और नागरिकों के लिए जीवनयापन में सुगमता लाने के लिए प्रत्येक भारतीय के समान व्यवहार की शुरूआत करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रही है।
इसे भी पढ़ें: Rs 500 से भी कम में आने वाले BSNL, Airtel, Vi और Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लान
इसे भी पढ़ें: Rs 500 से भी कम में आने वाले BSNL, Airtel, Vi और Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लान
इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा