digit zero1 awards

गैस सिलेंडर की कीमत में हुई कटौती, अब इतने में मिलेगा 19 किलो का गैस सिलेन्डर…

गैस सिलेंडर की कीमत में हुई कटौती, अब इतने में मिलेगा 19 किलो का गैस सिलेन्डर…
HIGHLIGHTS

LPG गैस सिलिन्डर की कीमत हुई कटौती

कमर्शियल गैस सिलेन्डर हो गया है महंगा

Rs 1907 में मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेन्डर

हर महीने की शुरुआत में हमारी पहली नज़र रसोई गैस सिलेंडर के दामों पर होती है। ज़्यादातर ये कीमतें बड़ी हुई मिलती हैं लेकिन इस महीने 1 फरवरी से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में Rs 91.50 रूपये की कटौती की गई है। इसके बाद आप कमर्शियल सिलेंडर को किफ़ायती दाम में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कलर बदलने वाले फीचर के साथ लॉन्च होगा realme 9 Pro+ स्मार्टफोन, कंपनी ने किया टीज़

1907 रुपये में मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर

कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर Rs 1907 में मिलेगा। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 26 रुपये की कीमत वाला Reliance Jio Plan, Airtel-Vi-BSNL के लिए बना मुसीबत

दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत Rs 899.50 है। कोलकाता में 14.2kg वाला गैर सब्सिडी गैस सिलेंडर Rs 926, चेन्नई में Rs 915.50 और मुंबई में Rs 899.50 में मिल रहा है।

lpg gas cylinder price

इससे पहले 1 जनवरी को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में Rs 102.50 की कटौती की गई थी।

ऐसे चेक करें LPG गैस का नया दाम (How to check LPG gas price online)

अगर आप LPG (एलपीजी) सिलिन्डर के आधिकारिक भाव देखना चाहते हैं तो आप इंडियन ऑयल की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप https://www.iocl.com/pages/indane-cooking-gas-overview पर जाकर भी सीधे सिलिन्डर के रेट चेक कर सकते हैं। इस लिंक पर जाने के बाद आपको नॉन सब्सिडी और 19 किलो वाले सिलिन्डर के दो ब्लॉक दिखाई देंगे। अगर आप घरेलू सिलिन्डर का प्राइस देखना चाहते हैं तो इसके सेक्शन में नीचे रेट चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। 

यह भी पढ़ें: Big Bachat Dhamaal Sale 2022 में Flipkart Blaupunkt के इन TV पर देगा भारी छूट, Rs 13,499 से शुरू होती है कीमत

इसके बाद आपको स्टेट, ज़िला, डिस्ट्रीब्यूटर चुनना होगा। ये जानकारी देने के बाद आपको सभी सिलिन्डर के रेट पता चल जाएंगे जिसमें 5 किलो, 14 किलो से लेकर 150 किलो तक के सिलिन्डर के दाम मिलेंगे। आप अपने शहर का नाम चुन कर आसानी से सिलिन्डर के दाम जान सकेंगे। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo