अक्टूबर में बदला LPG गैस का दाम, बस एक क्लिक से चेक करें और जानें सब्सिडी आई या नहीं

Updated on 01-Oct-2021
HIGHLIGHTS

कमर्शियल सिलिन्डर हुआ Rs 43 महंगा

दिल्ली में Rs 884 में मिलेगा LPG सिलिन्डर

जानें कैसे चेक कर सकते हैं LPG सिलिन्डर के दाम

एलपीजी (LPG) सिलिंडर के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को कमर्शियल एलपीजी (LPG) सिलिंडर की कीमत में Rs 43 का इजाफा किया गया है। ये नए बदलाव 1 अक्टूबर से लागू हुए हैं। दिल्ली में घरेलू LPG गैस का दाम Rs 884 ही है। रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू गैस की कीमत नहीं बढ़ाई गई है। 19kg के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत को बढ़ा कर Rs 1736.50 कर दिया गया है। इससे पहले सितंबर में कमर्शियल LPG (एलपीजी) सिलिन्डर का दाम Rs 75 बढ़ाया गया था। यह भी पढ़ें: Redmi ने एक बार फिर दिखाया अपना दम, लॉन्च किया धाकड़ फोन, करेगा सबकी छुट्टी

ऐसे चेक करें LPG गैस का नया दाम (How to check LPG gas price online)

अगर आप LPG (एलपीजी) सिलिन्डर के आधिकारिक भाव देखना चाहते हैं तो आप इंडियन ऑयल की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप https://www.iocl.com/pages/indane-cooking-gas-overview पर जाकर भी सीधे सिलिन्डर के रेट चेक कर सकते हैं। इस लिंक पर जाने के बाद आपको नॉन सब्सिडी और 19 किलो वाले सिलिन्डर के दो ब्लॉक दिखाई देंगे। अगर आप घरेलू सिलिन्डर का प्राइस देखना चाहते हैं तो इसके सेक्शन में नीचे रेट चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। यह भी पढ़ें: Apple ने दी बड़ी एड्वाइज़: ये काम कर लेंगे तो सालों साल चलेगी iPhone की बैटरी, आप भी देखें

इसके बाद आपको स्टेट, ज़िला, डिस्ट्रीब्यूटर चुनना होगा। ये जानकारी देने के बाद आपको सभी सिलिन्डर के रेट पता चल जाएंगे जिसमें 5 किलो, 14 किलो से लेकर 150 किलो तक के सिलिन्डर के दाम मिलेंगे। आप अपने शहर का नाम चुन कर आसानी से सिलिन्डर के दाम जान सकेंगे। यह भी पढ़ें: SBI अलर्ट: ये चार ऐप कर लिए हैं install तो हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली, जल्दी करें डिलीट

ऐसे चेक करें LPG GAS सब्सिडी (how to check LPG Gas Subsidy)

  • सबसे पहले वैबसाइट www.mylpg.in पर जाएं।
  • इसके बाद राइट साइड पर कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी। यह भी पढ़ें: फोन खोने पर भी घबराने की बात नहीं, बस ये काम करेंगे तो मिल जाएगा आपका Smartphone
  • यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर की फोटो पर क्लिक करें।
  • यहां एक नया पेज खुलेगा जिसमें गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी मिलेगी।
  • अब यहां आप साइन इन और न्यू यूजर के विकल्प पर जाकर उस पर क्लिक करें।
  • अगर ID बनी हुई है तो साइन इन करें।
  • अब यहां एक नई विंडो खुलेगी जिसमें व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प होगा। इस पर क्लिक करें। यह भी पढ़ें: Amazon ने बदली अपनी Great Indian Festival सेल की तारीख, अब इस दिन होगी शुरू
  • यहां आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी कितनी मिल रही है।
  • सब्सिडी नहीं आने पर 18002333555 टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

आधार कार्ड के द्वारा ऐसे पाएं LPG सब्सिडी

इसके लिए सबसे पहले अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करें, ऐसा करने के लिए आपको अपने बैंक में विजिट करना होगा, या आप ऑनलाइन भी ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। यह भी पढ़ें:  BSNL इस कारण लगातार खो रहा है अपने ग्राहक, Jio, Airtel और Vi को हो रहा है फायदा

इसके बाद आपको अपने LPG कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करना होगा। इसके लिए दो चीजें आपके पास होनी जरुरी हैं। इसके लिए आपके पास आपके डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और आपका 17 अंकों का LPG कंज्यूमर नंबर होना अनिवार्य है। इसके अलावा आपके पास आपके कनेक्शन बुकलेट की पहले पन्ने की कॉपी और आपका एक रिहाइश का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। यह आधार कार्ड से कोई दूसरा दस्तावेज होना चाहिए। यह भी पढ़ें: इन Android phones पर अब कभी काम नहीं करेगा Youtube, Gmail, और गूगल मैप्स, जानें क्या आपका फोन भी है शामिल

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :