बेहद सस्ते में मिलेगा LPG GAS अगर ऐसे करेंगे बुकिंग, देखें स्टेप बाय स्टेप

Updated on 31-Jul-2021
HIGHLIGHTS

अगर आपको एलपीजी रिफिल बुक करना है, तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब आप पेटीएम पर इंडेन एलपीजी रिफिल बुक करके 900 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं

इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, "पेटीएम पर अपना इंडेन एलपीजी रिफिल बुक करते समय ₹900 तक का कैशबैक प्राप्त करें

लोगों को अब केवल पेटीएम में लॉग इन करने और इंडेन गैस बुकिंग कभी भी और कहीं से करने की आवश्यकता है

वे दिन गए जब लोगों को गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए बाहर जाना पड़ता था और कतारों में खड़ा होना पड़ता था। अब सभी इंडेन गैस उपयोगकर्ताओं के लिए पेटीएम की गैस बुकिंग सेवा के साथ गैस सिलेंडर बुक करना बहुत आसान और सुविधाजनक हो गया है। अगर आपको एलपीजी रिफिल बुक करना है, तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब आप पेटीएम पर इंडेन एलपीजी रिफिल बुक करके 900 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं।

अब अगर आप महंगे होते जा रहे घरेलू गैस प्राइस से परेशान हो गए तो आपके लिए इससे बढ़िया खबर हो ही नहीं सकती है, जरा सोचिये कि आप मात्र अपने LPG GAS Cylinder को जैसा इंडियन आयल में बताया है, अगर बुक करते हैं और आपको 900 रुपये की बचत का शानदार मौक़ा मिल रहा है। आइये जानते है कि आखिर क्या है LPG GAS Booking की यह पूरी प्रक्रिया!

इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, "पेटीएम पर अपना इंडेन एलपीजी रिफिल बुक करते समय ₹900 तक का कैशबैक प्राप्त करें। अभी बुक करें: http://bit.ly/3xooDLV। नियम और शर्तें लागू।" यहाँ आप इस ट्विट को देख सकते हैं!

https://twitter.com/IndianOilcl/status/1416691715629625351?ref_src=twsrc%5Etfw

लोगों को अब केवल पेटीएम में लॉग इन करने और इंडेन गैस बुकिंग कभी भी और कहीं से करने की आवश्यकता है, आप अपने घर से LPG Booking कर सकते हैं, आप अपने ऑफिस से भी LPG GAS Booking कर सकते हैं। आइये जानते है कि आखिर आपको किन स्टेप्स को फॉलो करना है।

Paytm के माध्यम से कैसे ऑनलाइन बुक करें अपना LPG GAS Cylinder?

  • पेटीएम पर इंडेन गैस बुकिंग पेज पर जाएं।
  • अपना उपभोक्ता नंबर या मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी दर्ज करें।
  • अपनी गैस एजेंसी चुनें।
  • आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से भुगतान का तरीका चुनें (यूपीआई केवल पेटीएम ऐप पर उपलब्ध है)।
  • पूरा भुगतान करें और आपका काम हो गया।
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :