आज गूगल ने भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए नया डूडल तैयार किया है। आज लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव होने हैं और कुल सात चरणों में यह चुनाव होने हैं। आज चौथे चरण में नौ राज्यों में 72 सीटों के लिए चुनाव होने हैं।
पिछले तीन चरणों की तरह आज का डूडल भी समान बनाया गया है। अगर Google के इस Doodle पर नज़र डालें तो आपको एक बड़ा अंतर तो नहीं देखने को मिलेगा लेकिन हाँ “Google” के बीच के “o” को नीली स्याही लगी तर्जनी उंगली के साथ बदला गया है, इस तरह की स्याही मतदान के बाद मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाती है।
Doodle पर क्लिक करने पर बताया गया है कि वोटिंग किस तरह करनी चाहिए। क्लिक करने पर इस प्रक्रिया को सात चरणों में बताया गया है। जब आप डूडल पर क्लिक करते हैं तो सर्च बार में how to vote #India लिखा आता है।
Google ने इस डूडल के ज़रिए बाते है कि मतदान कितना ज़रूरी है और हमें किस तरह वोट करना चाहिए। 17th Lok Sabha Elections या कहें 2019 के लोकसभा चुनाव एक लोकतान्त्रिक देश के लिए सबसे बड़े चुनाव होने वाले हैं जिसमें करीब 900 मिलियन मतदाता मतदान करेंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव 19 मई को होंगे।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!