Lok Sabha Election 2019: कैसे करें मतदान
आपको भारतीय लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली में भाग लेने के लिए एक एलिजिबल नागरिक होना जरुरी है। इसी के बाद आपको वोटिंग का अधिकार मिलता है।
Lok Sabha Election 2019 की डेट्स की घोषणा की जा चुकी है, इसी के साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की प्रक्रिया का बिगुल भी बज गया है। देश में हर पांच साल में संसद चुनाव होते हैं, इसके अलावा देश के लोगों के मतों के आधार पर यह प्रक्रिया बंद होती है, इसके अलावा जिस भी पार्टी को लोगों ने बहुमत से आगे बढ़ाया होता है, वह अगले पांच साल के लिए देश में एक लोकतांत्रिक सरकार का निर्माण करती हैं। हालाँकि आपको भारतीय लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली में भाग लेने के लिए एक एलिजिबल नागरिक होना जरुरी है।
इसी के बाद आपको वोटिंग का अधिकार मिलता है। आइये जानते हैं कि आपको एक वोटर होने के लिए क्या क्या ध्यान में रखना जरुरी है, जिसके बाद आप भारत में मतदान कर सकते हैं। हालाँकि यह कोई ज्यादा क्लिष्ट प्रणाली नहीं है लेकिन कुछ चीजों का ध्यान रखना आपके लिए बहुत जरुरी हो जाता है। सबसे पहले आपको अपने आप को वोटिंग के लिए चुनाव आयोग के पास रजिस्टर करना होता है। इसके बाद ही आपको वोटिंग करने का अधिकार मिलता है।
अपने आप को एक वोटर के तौर पर कैसे करें रजिस्टर
वैसे तो आप बड़ी आसानी से भारत के एक वोटर बन जाते हैं, अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है तो आप अपने आप को एक वोटर के तौर पर देख सकते हैं, लेकिन इसके बाद भी आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना काफी जरुरी है। अपने आपको रजिस्टर करने के लिए आपको तीन मुख्य चीजों को जरूरत पड़ती है, जो इस प्रकार हैं:
1. पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
2. आयु प्रमाण पत्र (इसमें कई डाक्यूमेंट्स हो सकते हैं) जैसे:
नगर निगम के द्वारा या जिला कार्यालय द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
स्कूल के माध्यम से जारी किया गया जन्म प्रणाम पत्र
10वीं कक्षा की मार्कशीट को भी इस्तेमाल में लिया जा सकता है, क्योंकि इसपर आपको डेट ऑफ़ बर्थ लिखी होती है
भारत सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
आधार लेटर जिसे UIDAI द्वारा जारी किया गया हो।
3. रेजिडेंस प्रूफ डाक्यूमेंट्स (इनमें से कोई एक आपके पास जरुर होना चाहिए)
बैंक/किसान/पोस्ट ऑफिस की करंट पासबुक
राशन कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
इनकम टैक्स असेसमेंट आर्डर
वर्तमान का रेंट अग्रीमेंट
पानी/ टेलीफ़ोन/ बिजली/ गैस कनेक्शन बिल, या तो यह आपके नाम या आपके पेरेंट्स के नाम होना चाहिए आदि
कैसे आपने आपको एक वोटर के तौर पर करें रजिस्टर
इसके लिए भी आपको कुछ चरणों को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप अपने आप को एक वोटर के तौर पर रजिस्टर कर सकते हैं। और इसके बाद ही आप भारत में वोट कर सकते हैं।
1. इसके लिए नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएँ, हालाँकि इसके अलावा आप मात्र NVSP वेबसाइट पर भी जा सकते हैं, इसके बाद आपको फॉर्म नंबर 6 पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको इस फॉर्म को ऑनलाइन ही भरना होगा, आइये जानते हैं कि इसमें आपको क्या मिलने वाला है।
2. इस फॉर्म में सभी जानकारी को सही प्रकार से भरें, इसके बाद फोटो अपलोड करें, अपनी उम्र से जुड़े दस्तावेजों को यहाँ दर्ज करें, इसके अलावा अपने रेजिडेंस प्रूफ को भी आपको यहाँ अपलोड करना होगा।
3. जैसे ही आप इस प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं, आप बड़ी आसानी से स्क्रोल करके नीचे जाएँ और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 की वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे जानें
Voter ID Card में कैसे बदलें अपना फोटो, नाम और पता
कैसे डाउनलोड करें पैन कार्ड ऑनलाइन?
ऐसे चेक करें अपना पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile