इस वायफाय सिस्टम की वजह से RO डायरेक्टली लिवप्युर सर्विस टीम से बात करेंगे, जिससे वह फिल्टर का मेंटेनन्स औऱ रिप्लेसमेंट कर सकते है.
Livpure ने Wi-Fi के साथ आने वाल देश का पहला i-taste Ro वॉटर प्युरिफायर भारत में लाँच किया. इस वायफाय सिस्टम की वजह से RO डायरेक्टली लिवप्युर सर्विस टीम से बात करेंगे, जिससे वह फिल्टर का मेंटेनन्स औऱ रिप्लेसमेंट कर सकते है. उसके साथ आपको बता दें की, i-taste RO प्युरिफायइड पानी का टेस्ट कंट्रोल करता है जिसके लिए उसमें एक बहूत ही यूनिक अँटी-ऑक्सिडंट और मिनरल कार्टेज दिया गया है.
Livpure भारत की प्रमुख प्युरिटी ब्रांड है. पिछले कई सालों, से भारतीय मार्केट में इसने कई सारे और Intelligent RO, smart RO और Air Purifier लाए है. वैसे ही इन्होंने वायफाय के साथ आनेवाला एक नयाi-taste Ro वॉटर प्युरिफायर लाँच किया.
इसके स्पेक्स के बारे में बात करें तो, इसमे गर्म, थंडा और नॉर्मल ऐसे तीन प्रकार में प्युरिफाइड किया हुआ पानी मिलता है. यह एक अँटी-ऑक्सिडंट वॉटर प्युरिफायर है, जो सेहत के लिए साफसुथरा पानी देने के लिए मदद करता है. आपकी पानी के टेस्ट को बनाए रखने के लिए इसमें एक संवादात्मक डिस्प्ले दिया है. उसकी साथ इसमे दिए हुए वायफाय की मदद से हमें फिल्टर के प्रति या उससे संबंधित कोई समस्या हो, तो डायरेक्ट Livpure के सर्विस टीम से बात कर सकते है.