इस स्मार्टवॉच में 1.2GHz के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टवॉच में 768MB रैम दी गई है. वहीं ऐप्स और डाटा स्टोर करने के लिए 4GB इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध है.
एलजी ने विश्व की पहली 4G इनेबल स्मार्टवॉच ‘वॉच अर्बन 2’ लॉन्च की है. यह एक एंड्राइड स्मार्टवॉच है. एलजी वॉच अर्बन 2 क्लासिक डिजाइन के साथ स्टैनलैस स्टील बॉडी से बनी है. एलजी वॉच अर्बन 2 स्मार्टवॉच की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि, इस स्मार्टववॉच में 1.38-इंच की सेलुलर डिसप्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 480×480 पिक्सल हैं. इस स्मार्टवॉच में 1.2GHz के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टवॉच में 768MB रैम दी गई है. वहीं ऐप्स और डाटा स्टोर करने के लिए 4GB इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध है.
इसके साथ ही एलजी अर्बन स्मार्टवॉच में केवल एक बटन दिया गया था जबकि एलजी अर्बन 2 स्मार्टवॉच में तीन बटन मौजूद हैं. इन बटन्स के जरिए यूजर्स शोर्टकट सेटिंग को जल्द एक्सेस कर सकते हैं. इसके साथ ही इन बटन्स की मदद से यूजर्स लिस्ट, एलजी हेल्थ और कॉन्टेक्ट्स को भी आसानी से एक्सेस कर सकता है. एलजी वॉच अर्बन 2 में 16 वॉच फेस दिए गए हैं साथ ही गूगल प्ले स्टोर से और भी एप डाउनलोड कर सकते हैं. एलजी वॉच अर्बन 2 में दिए गए मध्य बटन को सिंगल क्लिक कर आप एंबियंट मोड को इनेबल और डिसेबल कर सकते हैं.
इसके अलावा, इस स्मार्टवॉच में 4G LTE के अलावा अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिए गए हैं जिनमें 3G, वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं. साथ ही हार्ट रेट सेंसर कंपास, GPS और बेरोमीटर दिए गए हैं. पावर बैकअप के लिए 570mAh की बैटरी उपलब्ध है.