एलजी ने अपना नया टैबलेट एलजी जीपैड 2 10.1 लॉन्च किया है. एंड्राइड लोलीपॉप पर आधारित यह टैबलेट स्नेपड्रैगन 800 पर काम करता है.
एलजी ने अपनी जीपैड टैबलेट सीरीज में इजाफा करते हुए एक नया टैबलेट जीपैड 2 10.1 लॉन्च किया है. इस टैबलेट को कंपनी द्वारा अगले महीने बर्लिन में अगले महीने होने वाले एक इवेंट में सबके सामने रखा जाएगा. यह टैबलेट केवल वाई-वाई और LTE मॉडल्स में उपलब्ध है और यह नार्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया में सेल होना शुरू हो गया है. इसकी कीमत और सही उपलब्धता के बारे में इसके लोकल लॉन्च के समय ही बताया जाएगा.
इस टैबलेट को लॉन्च करने से पहले एलजी ने अपने LG G Pad 2 8.0 से पर्दा उठाया था. इसे भी अगले महीने होने वाले IFA इवेंट में दिखाया जाएगा. कंपनी ने इस टैबलेट ने एक नया रीडर मोड जोड़ा गया है, इसके माध्यम से जब आप ई-बुक्स पढ़ रहे होते हैं तो यह बैकग्राउंड लाइट से ब्लू लाइट को काफी हद तक कम कर देता है. साथ ही ड्यूल विंडो आपको यह स्वतंत्रता देता है कि आप एक ही विंडो पर एक ही समय में दो या उससे अधिक ऐप्स को एक साथ चला सकें.
अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो LG G Pad II 10.1 में 10.1-इंच की WUXGA 1920×1200 पिक्सेल की डिस्प्ले जो आपको 224ppi पिक्सेलो डेंसिटी प्रदान करती है, दी गई है. इसके साथ ही इसमें 2.26GHz क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 800 प्रोसेसर और 2GB रैम दी गई है. यह एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर आधारित है. इसके अलावा अगर इसकी इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो टैबलेट में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप अपने माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी का सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 7400mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है.