LG GPad X2 8.0 Plus टैबलेट एंड्राइड नूगा के साथ जल्द होगा लॉन्च

LG GPad X2 8.0 Plus टैबलेट एंड्राइड नूगा के साथ जल्द होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

LG GPad X2 8.0 Plus में 8 इंच की फुल HD (1920x1200 पिक्सल) IPS डिस्प्ले और 1.4 GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक 8321 प्रोसेसर उपलब्ध है.

LG का नया टेबलेट LG GPad X2 8.0 Plus, T-Mobile की वेबसाइट की लिस्ट में देखा गया है, इसका मतलब आने वाले दिनों में T-Mobile यह टेबलेट लॉन्च कर सकता है. हालाँकि अभी इसकी कीमत और उपलब्ध्ता के बारे में इस लिस्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

LG GPad X2 8.0 Plus में 8 इंच की फुल HD (1920×1200 पिक्सल) IPS डिस्प्ले, 1.4 GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक 8321 प्रोसेसर और 2GB रैम उपलब्ध है. यह टैबलेट एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 

यह टैबलेट 32GB के इंटरनल स्टोरेज में आता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. LG GPad X2 8.0 Plus में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस 4G LTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS और माइक्रो USB पोर्ट सपोर्ट करता है. 

इस लिस्ट में G Pad Plus Pack नाम की एक्सेसरी भी दिखाई गई है, जो आउटपुट स्टीरियो साउंड के लिए डॉक का काम करता है, इसके अलावा इसमें एक किकस्टैंड और 4,400mAh की बैटरी भी शामिल है. 

Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!

सोर्स इमेज सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo