यह टैबलेट क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
कोरिया की मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LG ने बाज़ार में अपना नया टैबलेट LG G Pad II 8.3 LTE पेश किया है. यह नया टैबलेट कंपनी द्वारा साल 2013 में पेश किए गए टैबलेट LG G Pad 8.3 का अपडेटेड वर्जन है.
अगर इस टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 8.3-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ ही यह टैबलेट क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
इसके अलावा इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 पर काम करता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें LTE सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ, वाई-फाई, USB जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी इसे ब्राउन गोल्ड कलर में लॉन्च कर रही है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत और दूसरे देशों में लॉन्च को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.