IFA 2015: लेनोवो ने लॉन्च किये नए योगा टैब 3 और योग टैब 3 प्रो

Updated on 04-Sep-2015
HIGHLIGHTS

लेनोवो ने IFA 2015 में अपने तीन नए टैब्स से पर्दा उठा दिया है. योगा टैब 3 को लेनोवो ने (8-इंच और 10-इंच वैरिएंट्स में) लॉन्च किया है और टैब 3 प्रो को (10-इंच) वैरिएंट में.

लेनोवो ने IFA 2015 में अपने तीन नए टैब्स से पर्दा उठा दिया है. योगा टैब 3 को लेनोवो ने (8-इंच और 10-इंच वैरिएंट्स में) लॉन्च किया है और टैब 3 प्रो को (10-इंच) वैरिएंट में सबके सामने पेश किया है. बता दें कि टैब 3 के सभी वैरिएंट्स लगभग सभी स्पेक्स में समान से ही दिखते हैं. लेकिन इनके डिस्प्ले साइज़ में अंतर साफ देखा जा सकता है. इनका डिस्प्ले साइज़ 8-इंच और 10-इंच है, साथ ही यह 1280×800 पिक्सेल की रेजोल्यूशन के साथ बाज़ार में उतारे गए हैं. दोनों ही टैब्स 1.3GHz स्नेपड्रैगन 212 के साथ 1GB रैम से लैस हैं. और दोनों में ही आपको 16GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं.

अगर इन टैब्स में दिए गए कैमरा की बात करें तो दोनों ही टैब्स में 8 मेगापिक्सेल का रोटेटिंग कैमरा दिया गया है. अगर डिस्प्ले को देखते हुए वजन की बात करें तो योगा टैब 3 8-इंच 10-इंच से पतला और स्लिम हैं. और दूसरी जो सबसे बड़ी भिन्नता इन दोनों वैरिएंट्स में नज़र आती है वह इनकी बैटरी हैं, योगा टैब 3 8-इंच में 6200mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है, जबकि 10-इंच वैरिएंट में 8700mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है.

साथ ही बता दें कि दोनों ही योगा टैब्स एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलते हैं, इसके साथ ही अगर इनकी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो दोनों में ही वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रोयूएसबी 2.0  और ऑप्टिकल LTE ऑप्शन मौजूद हैं.

अब बात करते हैं तीसरे टैब, योगा टैब 3 प्रो की, बता दें कि इस टैब में 10.1-इंच की डिस्प्ले आपको 2560×1600 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिल रहा है. साथ ही यह 2.24GHz इंटेल एटम x5-Z8500 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 2GB की रैम भी आपको मिल रही है. अगर फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो टैब में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें आपको 10200mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है और यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. इस टैब को आप पुमा ब्लैक और योग टैब 3 के दोनों वैरिएंट्स को स्लेट ब्लैक रंगों में ले सकते हैं.

इमेज सोर्स:

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :