भारत के टेबलेट बाजार में 94 फीसदी की संवृद्धि के साथ शीर्ष पर लेनोवो

भारत के टेबलेट बाजार में 94 फीसदी की संवृद्धि के साथ शीर्ष पर लेनोवो
HIGHLIGHTS

विश्लेषक के अनुसार लेनोवो के कारोबार में बढ़ोतरी का कारण अगस्त में 'नमो ई-टैब टेबलेट सहाय योजना ' के तहत उसके टेबलेट की बिक्री की योजना रही है.

भारतीय टेबलेट पीसी बाजार में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जहाँ सालाना चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है वहां 'लेनोवो' के कारोबार में पिछली तिमाही के मुकाबले 94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही, इसकी बाजार में हिस्सेदारी 20.3 फीसदी हो गई है. यह जानकारी मार्केट रिचर्स फर्म सीएमआर ने सोमवार को दी. 

सीएमआर के प्रमुख विश्लेषक नरिंदर कुमार के मुताबिक एक बाद के बाद टेबलेट कॉरपोरेट के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में भी टेबलेट पीसी के उपयोग में बढ़ोतरी होने जा रही है. बी2बी सेल्स यानी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बीच खरीद-बिक्री के मामले में शिक्षा प्रमुख क्षेत्र रहा है. साथ ही, 2017 की तीसरी तिमाही में इस क्षेत्र में कारोबार की तेज रफ्तार की वजह भी शिक्षा ही रही है.

विश्लेषक के अनुसार लेनोवो के कारोबार में बढ़ोतरी का कारण अगस्त में 'नमो ई-टैब टेबलेट सहाय योजना ' के तहत उसके टेबलेट की बिक्री की योजना रही है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo