IFA 2016 : लेनोवो ने लाँच किए लेनोवो योगा बुक, Miix 510, मोटो Z प्ले और कई सारे डिवायसेस

IFA 2016 : लेनोवो ने लाँच किए लेनोवो योगा बुक, Miix 510, मोटो Z प्ले और कई सारे डिवायसेस
HIGHLIGHTS

कंपनी ने योगा सीरिज के तहत नए डिवायसेस लाँच किेए, साथ ही नया मोटो Z स्मार्टफोन भी लाँच किया.

लेनोवो ने IFA 2016 में अपना नया टैबलेट, टू इन वन, नया मोटो स्मार्टफोन और नया मोटो मोड लाँच किए. इसलिए यहाँ हम आपको कंपनी ने लाँच किए डिवायसेस की बारे में सविस्तर जानकारी दे रहे है. 

लेनोवो योगा बुक
यह एक टू-इन-वन टैबलेट है. यह दो वेरियंट्स में उपलब्ध है. जिसमें एक एन्ड्राइड मार्शमैलो v6.0 और दूसरा विंडोज 10 पर चलता है. इस टैबलेट में 10.1 इंच की फूल HD डिस्प्ले दी गई है और यह इंटेल एटॉम X5-Z8550 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम और 63GB का इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है, जिसे मायक्रो-एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ा सकते है. इसमें 8500mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. इसमें 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके एन्ड्राइड वेरियंट की कीमत €499 (लगभग. Rs. 37,200) और विंडोज वेरियंट की कीमत €599 (.लगभग Rs. 44,600) है. यह सितंबर से ग्लोबली उपलब्ध हो जाएगा. 

लेनोवो योगा 910
यह लैपटॉप भी दो वेरियंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें एक में फुल HD डिस्प्ले और दूसरे में 4k पैनल दिया हुआ है. यह डिवाइस 13.9 इंच डिस्प्ले से लैस है. इसमें 7th जेन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 16GB की मेमरी दी गई है. इस लैपटॉप की साइज 14.3mm इतनी है. योगा 910 में 1TB SSD कार्ड दिया है और यह डिवाइस 360 डिग्री में रोटेट कर कर सकते है. इस डिवाइस की कीमत  €1499 (लगभग Rs. 1,11,800) से शुरु होती है और ये अक्तूबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. 

मोटो Z प्ले(Hasselblad True Zoom Moto Mod)
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह 2.0GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB रैम और 16MP का रियर कैमरा लेजर ऑटोफोकस के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा वाइड एंग्लस लेन्स के साथ दिया गया है. इस फोन में 3510mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफोन सितंबर से विक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. 

इसकी कीमत €499 (लगभग Rs.37,200) और Hasselblad True Zoom सितंबर से ग्लोबली उपलब्ध हो जाएगा और इसकी कीमत €299 (लगभगRs. 22,300) है. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

लेनोवो Miix 510
लेनोवो मिक्स 510 टू-इन-वन विंडोज 10 पर चलता है. इसमें 12.2 इंच की फुल HD डिस्प्ले दिली है. इसमें 6th जेन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और रैम दिया है. इसमें 1TB SSD स्टोरेज दिया गया है. इसमें 8MP और 5MP का कैमरा दिया हुआ है. साथ ही इसमें डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए है. ये डिवाइस अक्तूबर मिलना शुरु हो जाएगा. इसकी कीमत €699 (लगभग Rs, 52,100) है.

 

लेनोवो योगा टैब 3 प्लस
इस टैब में 10.2 इंच की 2k डिस्प्ले दी गई है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे 128GB तक बढ़ा सकते है. इसमें 9300mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 घंटे की बैटरी लाइफ देती है. यह टैबलेट नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा, इसकी कीमत €299 (लगभगRs. 22,300) है. 

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Poonam Rane Poyrekar

Poonam Rane Poyrekar

Content Writer - Marathi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo