Leica की ओर से अपने Q कैमरा को लेकर 2015 में काफी काम किया था, और इस समय एक हवा सी भी इन कैमरा को लेकर सामने आई थी. हालाँकि इस कैमरा से कंपनी की फुल-फ्रेम रेप्यूटेशन को काफी हद तक बदल कर रख दिया था. हालाँकि अब एक हर्ष की बात यह है कि कंपनी की ओर से एक नया फुल-फ्लेज कैमरा एक बार फिर से सामने आया है. कंपनी की ओर से अपने बेसिक फार्मूला के आधार पर Q2 को लॉन्च कर दिया है. इसमें आपको एक नॉन-रिमूवेबल 28mm f/1.7 प्राइम लेंस मिल रहा है.
हालाँकि इसके माध्यम से आपको बड़ी रेजोल्यूशन मिल रही है, इसका मतलब है कि आपको 47.3MP का सेंसर जैसे रेजोल्यूशन मिल रही है, इसके अलावा आप इसके माध्यम से 4K विडियो भी ले सकते हैं. इसके अलावा यह अपने श्रेणी का एकमात्र कैमरा है, जिसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट कैमरा के तौर पर लॉन्च किया गया है.
आपको बता देते हैं कि इसमें अआप्को एक नया 3.68MP का OLED व्यूफाइंडर भी मिल रहा है, जो आपको एक्यूरेट रीप्रेजेंटेशन देता है, इसका मतलब है कि आपका फाइनल शॉट एकदम बेहतर आता है. इसके अलावा अगर रॉ स्पीड जरुरी है तो आपको बता देते हैं कि आप दोनों ही यानी 10 फ्रेम्स पर सेकंड की लगातार शूटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा इसका ऑटोफोकस टाइम भी 0.15 सेकंड के अंदर ही है. यह कैमरा आपको काफी पसंद आने वाला है.
इस कैमरा के लेंस से आपको ज़ूम के रूप में भी काफी कुछ मिल रहा है. अगर हम Q2 कमेरा की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको फोटो क्रॉप करने पर भी एक ऑप्शन मिल रहा है. यह इमेज को कॉमन फोकल लेंग्थ यानी 35mm, 50mm या 75mm तक ले जा सकता है. इसका मतलब है कि आप फोटो को एक नया रूप भी दे सकते हैं. हालाँकि अगर आपको ओरिजिनल यानी 28mm की इमेज रखनी है तो आपके पास इसका भी ऑप्शन मौजूद है. इस कैमरा की कीमत 4,995 डॉलर के आसपास है, और यह कैमरा सेल के लिए भी आ चुका है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
PUBG Mobile को जल्द Zombie Mode के साथ ही मिलेगा म्युटेंट हथियार और ऑटो-रिक्शा फीचर