Ford Mustang GT भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 65 लाख
Ford Mustang GT 6th जनरेशन में 5.0 लीटर का V8 इंजन मौजूद है!
ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान फोर्ड ने घोषणा की थी कि, कंपनी बहुत जल्द ही भारत में Ford Mustang GT को पेश करेगी और अब कंपनी ने भारत में अपने इस कार को पेश कर दिया है. भारत में पेश की गई Ford Mustang GT 5.0L पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है. इसमें एक 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स मौजूद है. कंपनी ने भारत में इस कार की कीमत 65 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
कंपनी ने सबसे पहले Ford Mustang GT को साल 1964 में पेश किया था. भारत में लॉन्च की गई इस कार में 396 bhp की पॉवर मौजूद है, यह ओरिजिनल वर्जन से लगभग 25-30 bhp कम है.
कंपनी ने इस कार में बहुत ही लक्ज़री फीचर्स दिए हैं, जैसे हीटिड/कूल्ड सीट्स, एलुमिनियम फुट पेडल. इस कार में 8-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, साथ ही इसमें 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है. यह ऑडियो सिस्टम एम्पलीफायर के साथ आता है. कार फोर्ड सिंक-2 सिस्टम से भी लैस है, इसके जरिये यूजर कार के कुछ फीचर्स को आवाज़ के जरिये कंट्रोल कर सकते हैं.
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199
इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप