वैज्ञानिकों ने बनाया ‘Lab on a Chip’ बायो सेंसर

वैज्ञानिकों ने बनाया ‘Lab on a Chip’ बायो सेंसर
HIGHLIGHTS

यह बायोसेंसर एक फ्लैश ड्राइव के साइज का होगा.

वैज्ञानिकों ने एक नए बायोसेंसर का आविष्कार किया है. इस बायोसेंसर को 'लैब ऑन अ चिप' नाम दिया गया है. इस चिप को एक वियरेबल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सेंसर आपकी हेल्थ का ख्याल रखेगा. फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट

यह चिप किसी व्यक्ति की हेल्थ, किसी खतरनाक वायरस या बैक्टीरिया से एक्सपोजर और पॉल्युटेंट्स के बारे में बता सकता है. यह बायोसेंसर एक फ्लैश ड्राइव के साइज का होगा. जिसे एप्पल वॉच के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है. amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा बंपर डिस्काउंट

इससे पहले और हेल्थ मॉनीटरिंग डिवाइस भारत में लॉन्च हो चुकी हैं. फिटबिट उनमें से एक है. फिटबिट चार्ज 2 के क्लासिक ब्लैक, ब्लू, पल्म और टील कलर बैंड की कीमत Rs. 14,999 है. ग्राहक चार टाइप्स के बैंड में से चुनाव कर सकता है, लेकिन इनके लिए अलग से कीमत देनी होगी. 

चार्ज 2 और फ्लेक्स 2 को फिटबिट.कॉम से आज प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया से भी ख़रीदा जा सकता है. फिटबिट चार्ज 2 सितम्बर के आखिर में और फ्लेक्स 2  अक्टूबर से रिलायंस डिजिटल, क्रोम, जंबो और विजय सेल्स रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. चार्ज 2 में एक बड़ी OLED स्क्रीन, हार्ट रेट मॉनिटर और GPS मौजूद है. 

इमेज सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo