भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच पिछली टी20 (T20) सीरीज (Cricket Series) (IND vs SL) भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशी की बात नहीं थी। श्रीलंका (Sri Lanka) ने सीरीज (Cricket Series) में दो बार मैच जीता और ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया था। हालांकि, वह सीरीज (Cricket Series) भारतीय क्रिकेट टीम के मुश्किल दौर में हुई थी। एक तरफ भारत (India) की मुख्य टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज (Cricket Series) की तैयारी कर रही थी। दूसरी ओर, श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मैच के लिए चुने गए खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण वापिस आ गए थे। जिससे टीम और कमजोर हो गई थी। हालाँकि, यह भारतीय क्रिकेट टीम अब अतीत में उसी क्रिकेट सीरीज (Cricket Series) का बदला लेने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: OnePlus TV Y1S, Y1S Edge की सेल शुरू, कम कीमत में पावर-पैक्ड हैं फीचर
वेस्टइंडीज के साथ सीरीज (Cricket Series) में दबदबा बनाकर भारत (India) का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ है। भारतीय क्रिकेट फैंस भी इस रिवेंज सीरीज (Cricket Series) को लेकर काफी उत्साहित हैं। यहां भारत (India) बनाम श्रीलंका (Sri Lanka) सीरीज (Cricket Series) से जुड़ी सभी जरूरी बातों को आप यहाँ जान सकते हैं। इतना ही नहीं यहाँ आप यह भी जान सकते है कि आखिर कैसे आप इस सीरीज (Cricket Series) को ऑनलाइन (Online) देख सकते हैं, और यह आप ऑनलाइन (Online) कहाँ देख सकते हैं।
भारत (India) बनाम श्रीलंका (Sri Lanka) सीरीज (Cricket Series) भारत (India) की घरेलू सीरीज (Cricket Series) है। हर मैच भारतीय स्टेडियमों में खेले जाने वाले हैं। पहला टी20 (T20) मैच आज 24 फरवरी को लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्ज सिटी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच शाम 7 बजे से शुरू हो चुका है। मैच से पहले लाइव (Live) स्ट्रीमिंग (Streaming) शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर रेड हार्ट इमोजी भेजना पड़ सकता है इस हद तक भारी, कई सालों की जेल और लाखों का जुर्माना भी
भारत (India) बनाम श्रीलंका (Sri Lanka) सीरीज (Cricket Series) के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जा रहा है। गेम्स की लाइव (Live) स्ट्रीमिंग (Streaming) Disney+ Hotstar पर भी की जा रही है। यदि आप ऑनलाइन (Online) गेम देखने की योजना बना रहे हैं, तो आपको Disney+ Hotstar Premium या VIP सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता से ऐसा कर सकते हैं।
यहाँ आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि पहले के मुकाबले Disney+ Hotstar की प्रीमियम सदस्यता काफी महंगी हो गई है। पहले ग्राहकों को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 999 रुपये प्रति वर्ष खर्च करने पड़ते थे। फिलहाल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की कीमत 1,499 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने किया कमाल, इन स्मार्टफोंस पर किया देसी 5G ट्रायल, बुलेट ट्रेन की स्पीड में मिलेगा इंटरनेट