6G तकनीक (6G technology) अभी भी दुनियाभर में आना बाकी है लेकिन भारत तो अन्य देशों से भी पीछे है। मगर भारत सरकार का प्लान है कि वो 6G तकनीक (6G technology) के लिए पहले से तैयारी कर के रखी जाए। जल्द ही भारत के लोग 6G तकनीक का फायदा उठा सकेंगे। सभी कंपनियां 5G पर काम कर रही हैं लेकिन उसके साथ ही 6G की प्लानिंग भी शुरू हो गई है और सरकार भी इसमें दिलचस्पी दिखा रही है। ऐसे में कभी आपने सोचा है कि अगर भारत में 6G स्पीड से इंटरनेट से चल जाए तो उसकी स्पीड कितनी होगी। चलिए जानते हैं इसके बारे में…
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
कई वैज्ञानिकों को मानना है कि इंसानी दिमाग और किसी डिवाइस के बीच सीधा संपर्क 6G के माध्यम से संभव हो सकता है। माना जा रहा है कि दुनिया में 2030 में 6G नेटवर्क लोगों के जीवन का हिस्सा बन सकता है और यह 5G इंटरनेट की जगह लेगा।
इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
डीडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि 6G नेटवर्क 5G से करीब 50 गुना तक अधिक हो सकता है और इससे कई गुना तेज़ स्पीड से डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
1GB की फिल्म LTE नेटवर्क में 50 मेगाबाइट प्रति सेकंड की रफ्तार से लगभग 17 मिनट में डाउनलोड किया जा सकता है। 5G नेटवर्क में यह समय 8.5 मिनट मिनट लगता है जबकि 6G नेटवर्क में समय काफी कम लगता है। 6G नेटवर्क 1000 मेगाबाइट प्रति सेकंड की रफ्तार से फिल्म 52 सेकंड में डाउनलोड की जा सक्ति है।
इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
अभी 4G नेटवर्क 3G नेटवर्क से 10 गुना तेज़ है जबकि 5G नेटवर्क 4G से कई गुना तेज़ होगी। सोच सकते हैं कि जो काम एक घंटे में होता है वो काम कुछ मिनटों में हो जाएगा।