digit zero1 awards

Kia की पहले EV Car, Kia EV6 की इंडिया में बुकिंग शुरू, देखें कितने रुपये में कर सकते हैं बुक

Kia की पहले EV Car, Kia EV6 की इंडिया में बुकिंग शुरू, देखें कितने रुपये में कर सकते हैं बुक
HIGHLIGHTS

इंडिया में आने वाली Kia EV6 को सिंगल GT-लाइन वैरिएंट में ही सेल किया जाने वाला है

आपको बता देते है कि शुरुआत में सिर्फ 100 यूनिट ही उपलब्ध होंगे

Kia India 2 जून को बाजार में ब्रांड का पहला ईवी, Kia EV6 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है

किआ इंडिया (Kia India) 2 जून को इंडिया के बाजार में ब्रांड का पहला ईवी, ईवी6 (Kia EV6) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कार निर्माता ने अब 3 लाख रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, यानि आप 3 लाख रुपये देकर जल्द ही लॉन्च होने वाली इस कार की बुकिंग कर सकते हैं। Kia EV6 इसे देश के 12 शहरों में 15 डीलरशिप के जरिए बेचा जाने वाला है। 

यह भी पढ़ें: एक लीटर पानी में ही आपके कमरे को शिमला बना देंगे ये Portable Air Cooler, कीमत 500 रुपये से भी कम

किआ इंडिया (Kia India) ने Kia EV6 वेरिएंट की कुछ डिटेल्स का भी खुलासा किया है, आइए जानते है कि आखिर कैसे फीचर इस कार में होने वाले हैं। 

Kia EV6 pre-booking

कैसे फीचर्स के साथ आएगी Kia EV6

किआ EV6 (Kia EV6) भारत में एकमात्र 77.4kWh बैटरी पैक के साथ आने वाली है। किआ EV6 को रियर-व्हील-ड्राइव (RWD), सिंगल मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD), डुअल मोटर लेआउट में पेश करेगी। 

यह भी पढ़ें: 5G को लेकर आई बड़ी खबर, अगले महीने शुरू हो सकती है नीलामी?

Kia EV6 pre-booking

इंडिया में आने वाली Kia EV6, अपने अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह ही होने वाली है, यह अलग अलग दो चार्जिंग ऑप्शन के साथ भी आ सकती है- एक 50kW की बैटरी वाला ऑप्शन होगा जो 73 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज का दावा करती है, और एक तेज़ 350kW बैटरी वाला ऑप्शन होगा, जो 10 से 80 प्रतिशत चार्जिंग के लिए मात्र 18 मिनट का ही समय लेने वाली है। किआ (Kia) का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर Kia EV6 528 किलोमीटर (WLTP साइकिल) जा सकती है।

यह भी पढ़ें:  21 जुलाई को लॉन्च होगा Nothing phone (1), अब तक मिली ये जानकारी

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo