KGF Chapter 2 हिन्दी वर्जन ने पांचवे दिन पार किया बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़ रूपये

Updated on 19-Apr-2022
HIGHLIGHTS

KGF Chapter 2 के हिन्दी वर्जन ने कमाए 219 करोड़

बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है KGF Chapter 2 हिन्दी

सलमान खान की फिल्म सुल्तान को भी पीछे छोड़ चुकी है KGF Chapter 2

फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के हिन्दी वर्जन ने रिलीज़ से पहले सोमवार को यानि रिलीज़ के पांचवे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। साथ ही फिल्म बाहुबली 2 का सबसे तेज़ 200 करोड़ रूपये कमाने का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। बाहुबली 2 ने पांच साल पहले सात दिन में 200 करोड़ रूपये कमाने का रिकॉर्ड क़ायम किया है और जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर पैसे कमा रही है उसे देखते हुए ये लगने लगा है कि फिल्म रिलीज़ के पहले हफ्ते में कमाई के कई और नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहेगी।  

यह भी पढ़ें: साल भर रिचार्ज की छुट्टी! एक साल से भी ज्यादा चलेगा ये BSNL प्लान, हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) हिंदी ने रिलीज़ के पहले दिन यानि गुरुवार को 53.95 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 46.79 करोड़ रुपये, शनिवार को 42.9 करोड़ रुपये और रविवार को करीब 51 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म के हिंदी वर्जन ने चार दिनों में 194.64 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने रिलीज़ के पांचवे दिन यानि सोमवार को करीब 24 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई 219 करोड़ रुपये हो गई है।

साल 2017 में फिल्म बाहुबली 2 (Baahubali 2) ने हिंदी में कुल 510.99 करोड़ रुपये कमाए थे और इसे 200 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार करने में सात दिन लगे थे। इससे पहले केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) हिंदी ने पहले वीकेंड में सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म सुल्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया था जो 2016 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने चार दिन के वीकेंड में 180.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें: Xiaomi, Poco और Redmi के इन फोंस को Android 13 मिलने की उम्मीद, न मिलने वाले फोंस भी लिस्ट में

कन्नड़ सुपरस्टार यश ने केजीएफ 2 (KGF 2) में राजा कृष्णप्पा बैर्या उर्फ रॉकी भाई के रोल के लिए कथित रूप से 25 से 27 करोड़ की मोटी फीस ली है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त फिल्म में अधीरा का रोल प्ले करेंगे जिसके लिए उन्होंने 9 से 10 करोड़ की फीस ली है। रवीना टंडन ने फिल्म में भारत की प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है जिसके लिए उन्होंने 1 से 2 करोड़ की फीस ली है। फिल्म इंडस्ट्री के जानें-माने विलेन प्रकाश राज ने फिल्म में विजयेंद्र इंगलागी की भूमिका निभा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने 80 से 82 लाख की फीस ली है। Srinidhi Shetty फिल्म में रीना देसाई का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म के लिए उन्हें 3 से 4 करोड़ की रकम दी गई है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :