जूपिटर है सोलर सिस्टम का सबसे पुराना ग्रह: स्टडी

जूपिटर है सोलर सिस्टम का सबसे पुराना ग्रह: स्टडी
HIGHLIGHTS

जूपिटर यानि बृहस्पति सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा प्लैनेट है.

जूपिटर यानि बृहस्पति सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा प्लैनेट है. इसके अलावा यह सोलर सिस्टम का सबसे पुराना प्लैनेट भी है. इस बात के नए प्रमाण मिले हैं. इन प्रमाणों की खोज लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरॉट्री (LLNL) के वैज्ञानिकों ने की है. amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा बंपर डिस्काउंट

लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरॉट्री के वैज्ञानिक थॉमस क्रूइजर ने कहा कि हमारे पास अर्थ, मार्श और मून की तरह सैंपल मौजूद नहीं है. जूपिटर प्लैनेट की उम्र जानने के लिए इस स्टडी में एस्टरॉइड्स से बने आइसोटोप सिग्नेचर का इस्तेमाल किया जा रहा है. फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट

थॉमस क्रूइजर की यह स्टडी नेशनल अकेडमी ऑफ साइंस में पब्लिश हो चुकी है. थॉमस ने आगे बताया कि जूपिटर की उम्र का पता जेनेटिक हेरिटेज और उल्कापिंडों के फॉर्मेशन का अध्ययन करके किया जा सकता है. 

फ्लिपकार्ट पर Moto C Plus (Starry Black, 16 GB) (2 GB RAM), 6,999 रूपये में खरीदें

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo