परिवार के सामने शर्मिंदा होने से बचाएगा Jio, AI Sensor फीचर लॉन्च, जानें कैसे करेगा काम

Updated on 06-Nov-2024

JioTV+ काफी पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स भी लॉन्च करती रहती है. JioTV+ ने भी अब AI का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इसका इस्तेमाल यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बढ़ा देगा. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.

JioTV+ ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर का नाम कंपनी ने AI Sensor रखा है. जैसा की नाम से ही साफ है इस फीचर से फोटो-वीडियो को एआई की मदद से सेंसर्ड किया जाएगा. JioTV+ का AI Sensor फीचर ऑटोमैटिकली सभी एडल्ट सीन को सेंसर कर देता है. इतनी ही नहीं जरूरत पड़ने पर यह ऑडियो को भी म्यूट कर देता है.

क्या है AI Sensor फीचर?

JioTV+ यह सुनिश्चित करेगा कि आप अपनी पसंदीदा फिल्म या वेब सीरीज को अपने परिवार के साथ देखते समय अजीब स्थिति में ना फंसें. यानी साथ में मूवी देखते समय एडल्ट सीन आने पर इसका एआई उसको सेंसर कर देगा. यह फीचर यूजर्स को शर्मिंदगी से बचाएगा.

यह भी पढ़ें: बम की तरह फटा iPhone, बाल-बाल बची जान, कमरे की दीवार-बेड को भारी नुकसान, Apple ने दी सफाई

JioTV+ ऐप की खासियत

आपको बता दें कि JioTV+ स्मार्ट टीवी के लिए खासतौर पर तैयार ऐप है. यह Jio सेट-टॉप बॉक्स के साथ भी आता है. इसमें लाइव टीवी चैनल और OTT सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को दिया जाता है. आपको बता दें कि JioTV+ ऐप Jio Fiber और Jio AirFiber सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री सर्विस है.

इसमें यूजर्स को 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा कई OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को दिया जाता है. यानी यूजर्स Hotstar, Amazon Prime Video, Zee5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको बता दें कि यह JioTV ऐप से अलग है. JioTV एक अलग OTT ऐप है . इसको स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर इंस्टॉल किया जा सकता है. जबकि JioTV+ का इस्तेमाल केवल टीवी पर ही किया जा सकता है. इस ऐप को हाल ही में प्ले स्टोर, गैलेक्सी स्टोर और LG Content Store पर उपलब्ध कराया गया है.

इससे कई टीवी वाले यूजर्स JioTV+ को बिना किसी परेशानी के एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, यह ऐप तब ही काम करेगा जब स्मार्ट टीवी JioFiber बेस्ड Wi-Fi या LAN नेटवर्क से जुड़ा होगा.

यह भी पढ़ें: कंबल में फोन छिपाकर रिकॉर्डिंग, कुछ ही देर में नई फिल्म अपलोड..Tamil Rockers के एडमिन ने खोले सारे राज

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :