खुशखबरी! मुकेश अंबानी ने लॉन्च कर दिया JioStar, ₹59 से प्लान शुरू, जानें डिटेल्स
Reliance-Disney Hotstar Merger हो गया है. इसकी ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है. कंपनी की नई वेबसाइट JioStar.com को कई कंटेंट के साथ लाइव कर दिया गया है. पहले इस वेबसाइट पर कमिंग सून लिखा आ रहा था. अब इसमें कई डिटेल्स को ऐड किया गया है.
इस वेबसाइट पर यह जानकारी भी दी गई है कि रिलायंस और डिज्नी हॉटस्टार का मर्जर पूरा हो चुका है. इसके अलावा कंपनी के टॉप लीडरशिप के बारे में भी इस साइट पर जानकारी दी है. वेबसाइट के अनुसार, मर्जर के बाद तीन CEOs बनाए गए हैं. इसमें एंटरटेनमेंट, डिजिटल और स्पोर्ट्स शामिल हैं.
स्ट्रीमिंग वेबसाइट को लेकर कंफ्यूजन
JioStar के लॉन्च के बाद भी कई जानकारियां अभी तक साफ नहीं है. अभी के सेटअप को देखकर लग रहा है कि कंपनी की यह वेबसाइट यूजर्स के लिए केवल वेबसाइट या ऐप का काम करेगी. जहां से यूजर्स Viacom, Disney और Star के टीवी चैनल्स को एक्सेस कर पाएंगे. यानी अभी के सेटअप से साफ है यह वेबसाइट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर काम नहीं करेगी.
यूजर्स मंथली पेमेंट देकर सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और अपने फेवरेट चैनल पैक को ले सकते हैं. बाद में कंपनी इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर पेश करती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये DTH पैक हैं. आने वाले समय में डिज्नी हॉटस्टार का नाम बदल कर जियो स्टार किया जा सकता है.
स्टार चैनल पैक का सब्सक्रिप्शन 59 रुपये से शुरू
कंपनी ने चैनल लिस्ट का भी एक सेगमेंट बनाया है. इसमें पैक डिटेल्स के साथ चैनल की लिस्ट दी गई है. SD चैनल पैक का प्लान 59 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है. इस पैक का नाम स्टार वैल्यू पैक हिंदी रखा गया है. इसमें Star के ज्यादातर चैनल्स आपको देखने को मिलेंगे. इसके अलावा स्टार प्रीमियम पैक हिंदी का ऑप्शन दिया गया है. जिसकी कीमत 105 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें: BSNL ने उड़ा दिया गर्दा! देखें 500 चैनल Live, खत्म नहीं होगा डेटा, दमदार सर्विस लॉन्च
इसके साथ दूसरी लैंग्वेज जैसे मराठी, बंगाली के भी पैक आपको देखने को मिलते हैं. बच्चों के लिए अलग से डिज्नी किड्स पैक दिया गया है. जिसकी कीमत 15 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है.
इस तरह के पैक कंपनी HD क्वालिटी के लिए भी पेश करती है. हालांकि, HD वाले पैक की कीमत ज्यादा है. SD चैनल पैक जहां 88 रुपये प्रति महीने से शुरू हो जाता था वहीं HD पैक के लिए आपको 88 रुपये प्रति महीने खर्च करने होंगे. HD में डिज्नी किड्स पैक की कीमत 18 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें: Reliance भूल गया JioHotstar? नई वेबसाइट हो गई लाइव, नाम देख बोल पड़ेंगे- ‘क्या दिमाग लगाया’
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile