क्या आप भी इस्तेमाल कर रहे हैं JioPhone? Google की इस सेवा का उठा सकते हैं लाभ
अब गूगल का ट्रांसलेशन फीचर मात्र स्मार्टफोंस यूजर्स तक ही सीमित नहीं है
अगर आप जियोफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप भी गूगल की इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं
हालाँकि मात्र जियो फोन के यूजर्स ही नहीं बल्कि KaiOS इस्तेमाल करने वाले अन्य यूजर्स भी अब इस गूगल सेवा का लाभ ले सकते हैं
Google का ट्रांसलेशन फीचर अब मात्र स्मार्टफोन तक ही सीमित नहीं रहने वाला है। आपको बता देते हैं कि कंपनी ने यानी गूगल ने इस सेवा को JioPhones के यूजर्स के लिए और KaiOS का इस्तेमाल कर रहे अन्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। बीते कल ही कंपनी ने यानी Google ने इस बात की घोषणा की है कि Google Lens Camera आधारित ट्रांसलेशन फीचर अब KaiOS का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए भी उपलब्ध है। इसका मतलब है कि KaiOS पर काम कर रहे JioPhone और JioPhone 2 पर इस सेवा का इस्तेमाल आप कर सकने वाले हैं।
फीचर फोन्स के लिए गूगल का यह नया फीचर यूजर्स को इस बात की आज़ादी देता है कि वह किसी भी रियल वर्ल्ड टेक्स्ट की तस्वीर को क्लिक करके उसके टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकते हैं। अर्थात् आपको एक तस्वीर से भी यह फीचर ट्रांसलेशन करके देना वाला है। हालाँकि यह उन KaiOS फोंस पर ही सपोर्ट करने वाला है, जो पहले से ही Google Assistant की सपोर्ट के साथ आते हैं। यह फीचर गूगल की ओर से मात्र भारतीय यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है।
आपको बता देते हैं कि Google Lens Camera पर आधारित ट्रांसलेशन फीचर अभी मात्र अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है, और अन्य भारतीय भाषाओँ जैसे Hindi, Bengali, Telugu, Marathi, और Tamil को सपोर्ट करती है, इसके अलावा ऐसा सामने आ रहा है कि इसे जल्द ही Kannada और Gujarati के लिए भी उपलब्ध कराया जाने वाला है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile