JioMeet विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को लॉन्च के एक दिन में ही 5 मिलियन लोगों ने किया डाउनलोड

JioMeet विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को लॉन्च के एक दिन में ही 5 मिलियन लोगों ने किया डाउनलोड
HIGHLIGHTS

JioMeet को 5 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया

AGM में Mukesh Ambani ने की घोषणा

Reliance Industries Limited के चेयरमेन Mukesh Ambani ने बुधवार को बताया कि भारत के पहले क्लाउड बेस्ड विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet को लॉन्च होने के एक दिन के भीतर ही 5 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है।

Reliance ने हाल ही में JioMeet विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च किया था जो अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ आएगा जो ज़ूम को टक्कर देने में मदद करेगी। JioMeet विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Android, iOS, विंडोज़, macOS और वेब पर उपलब्ध है।

कंपनी ने 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान अंबानी ने कहा, JioMeet के लॉन्च के एक दिन में ही 5 मिलियन यूज़र्स ने इसे डाउनलोड कर लिया है।

कंपनी की वैबसाइट के मुताबिक, JioMeet HD ऑडियो और विडियो क्वालिटी सपोर्ट करता है और 100 पार्टीसीपेंट्स तक ऐड किया जा सकता है। इसके अलावा, ऐप पर स्क्रीन शेयरिंग और मीटिंग शेड्यूल फीचर आदि मिल रहे हैं।

ज़ूम की बात करें तो यहां यूज़र्स को केवल 40 मिनट की टाइम लिमिट मिलती है। ऐप पर 24 घंटे से अधिक तक कॉल चलती है और सभी मीटिंग्स एंक्रीप्टेड है और पासवर्ड प्रोटेक्टेड है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo