मुकेश अंबानी के चेहरे पर लौटी मुस्कान! लंबे विवाद के बाद झोली में आया JioHotstar, जानें
आखिरकार लंबे विवाद के बाद मुकेश अंबानी को जीत हासिल हुई है. यह जीत उनके चेहरे पर जरूर मुस्कान ला देगी. JioHotstar डोमेन अब मुकेश अंबानी की कंपनी के पास पहुंच गया है. यह मर्ज हो चुके Reliance Jio और Disney Hotstar का डोमेन है. इसको लेकर काफी विवाद हो चुका है.
दिल्ली के व्यक्ति से दुबई के भाई-बहनों तक पहुंचने के बाद अब यह फाइनली Viacom18 Media Pvt. Ltd. के पास आ गया है. ET Online की रिपोर्ट के अनुसार, Viacom 18 के सूत्रों ने इसे कन्फर्म किया है. हमनें इसको चेक किया तो इसका रजिस्ट्रेशन अब मुकेश अंबानी की कंपनी Viacom 18 का बताया गया.
नया अपडेट 2 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड किया गया है. डोमेन नाम की डिटेल्स के अनुसार, इसे 20 सितंबर 2023 को रजिस्टर किया गया था. यह डोमेन फिलहाल 20 सितंबर 2026 तक के लिए वैलिड है. डोमेन नेम चेक करने पर jiohotstar.com रजिस्ट्रेंट, एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल कॉन्टैक्ट Viacom18 Media Pvt. Ltd. का प्रतिनिधित्व करने वाले Manish Painuly के नाम पर रजिस्टर है.
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत
70 हजार करोड़ से ज्यादा का सौदा
आपको बता दें कि हाल ही में मीडिया और मनोरंजन (M&E) क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा मर्जर Viacom18 और Star India के बीच हुआ है. यह सौदा ₹70,352 करोड़ रुपये में हुआ. इस मर्जर के दौरान डोमेन नाम लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा. एक दिल्ली बेस्ड ऐप डेवलपर ने दावा किया था कि उसने “JioHotstar.com” डोमेन खरीदा है.
इस डोमेन को रिलायंस को देने के लिए उसने अपनी उच्च शिक्षा को स्पांसर करने के लिए कहा था. जिसे कंपनी की ओर नकार दिया गया था. इसके बाद इस डोमेन को उसने दुबई के यूट्बूर को ट्रांसफर कर दिया था. हालांकि, दुबई बेस्ड दोनों भाई-बहन ने फ्री में रिलायंस को यह डोमेन देने की पेशकश की थी.
‘डोमेन का लेकर नही करना था विवाद’
उन्होंने बताया कि उन्हें इस डोमेन को खरीदने के लिए कई लोगों को ऑफर आया था. वे अच्छे पैसे ऑफर कर रहे थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह डोमेन कभी बिक्री के लिए नहीं था. उन दोनों ने बताया कि डेवलपर को सपोर्ट करने और अपनी सेवा यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए डोमेन को खरीदा था. उन्होंने बताया था कि डोमेन से उनका मकसद कभी भी पैसे कमाना या विवाद पैदा नहीं करना था. अब फाइनली यह डोमेन Viacom18 के पास है.
अब आने वाले समय में कंपनी इस वेबसाइट को डेवलप कर सकती है. इससे आपको जियो सिनेमा और हॉटस्टार के सभी ओटीटी कंटेंट इस पर देखने को मिल सकते हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार, लाइव स्पोर्ट्स फिलहाल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Solar Eclipse: साल 2025 में पहली बार कब लगेगा सूर्य ग्रहण? नोट कर लें डेट और टाइम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile