भारत के तीन दूरसंचार दिग्गज – एयरटेल (Airtel), जियो (Reliance Jio) और वीआई (Vi) – अपने ग्राहकों को विभिन्न आकर्षक प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) प्रदान करते हैं। ये प्लान (Plan) अलग-अलग वैलिडिटी (Validity) के साथ आते हैं। हालांकि इनमें आपको डेली बेनेफिट और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के अलावा बहुत से अन्य लाभ भी मिलते हैं। जो लोग लगभग 3 महीने यानि 84 दिनों के वैलिडिटी (Validity) पैकेज को रिचार्ज (Recharge) करना पसंद करते हैं, उनके लिए ये हैं 3 बड़े ऑपरेटर्स, 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले बेस्ट ऑफर्स लेकर आते रहते हैं, आइए जानते है कि 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ Airtel-Jio-Vi के कौन से प्लान (Plan) बेस्ट रहने वाले हैं।
एयरटेल (Airtel) के पास तीन 84 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाले प्लान (Plan) हैं। इन प्लान्स की शुरुआत 455 रुपये से होती है। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में यूजर्स को 6GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 900 फ्री एसएमएस (SMS) मिलते हैं। हालांकि इतना ही नहीं, इस प्लान (Plan) में यूजर्स को प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिनों का फ्री ट्रायल, 3 महीने का अपोलो 27/7 सर्कल, शॉ अकादमी के साथ मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स और मुफ्त विंक म्यूजिक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Flipkart पर सेल में आ रहा है दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, Moto Edge 30
एयरटेल (Airtel) का 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाला अगला प्लान (Plan) 719 रुपये का है। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और रोजाना 100 फ्री एसएमएस (SMS) की सुविधा मिलती है। इस प्लान (Plan) के अन्य लाभों में प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिनों का फ्री ट्रायल, 3 महीने का अपोलो 27/7 सर्कल, शॉ अकादमी में मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक की मुफ्त पहुंच शामिल है।
अगर एयरटेल (Airtel) के अगले प्लान (Plan) की चर्चा की जाए तो यह 839 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) है। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 100 फ्री एसएमएस (SMS) डेली मिलेंगे। इसके साथ ग्राहकों को प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन पर 30 दिनों का फ्री ट्रायल, 3 महीने का अपोलो 27/7 सर्कल, शॉ एकेडमी में मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, हेलोट्यून्स की मुफ्त एक्सेस और विंक म्यूजिक की मुफ्त सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio बनाम Airtel: 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान हैं धांसू, फ्री के दाम में उपलब्ध
Jio के पास इस श्रेणी में 4 रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) हैं। इसका मतलब है कि Jio 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ Airtel से ज्यादा प्लान (Plan) ऑफर करता है। अगर पहले प्लान (Plan) की चर्चा की जाए तो यह Jio का 666 रुपये की कीमत में आने वाला रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) है, इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 1.5GB डेली डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और डेली 100 फ्री एसएमएस (SMS) मिलते हैं। अतिरिक्त लाभों में Jio TV, JioCinema, Jio Security और JioCloud की मुफ्त सदस्यता शामिल है।
यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स SoC के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace Racing Edition
Jio के अगले प्लान (Plan) की चर्चा करें तो यह 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाला 719 रुपये वाला प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) में आपको सभी कुछ ऊपर वाले प्लान (Plan) की तरह ही मिलता है, हालांकि इसमें आपको डेटा (Data) के तौर पर 1.5GB के मुकाबले 2GB डेली डेली डेटा (Data) मिलता है, बाकी लाभ जैसे कि हमने आपको बताया है कि ऊपर वाले प्लान (Plan) के स समान ही हैं।
इस श्रेणी में Jio का अगला प्लान (Plan) 1,066 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान (Plan) है, इस प्लान (Plan) में भी आपको 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है, हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको 5GB एक्स्ट्रा डेटा (Data) के साथ डेली 2GB डेटा (Data) मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान (Plan) में 1 साल के Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के अलावा सभी अन्य लाभ पिछले दो प्लांस (Plans) की तरह ही मिलते हैं।
इस लिस्ट में अगर हम Jio के आखिरी प्लान (Plan) की चर्चा करें तो इस लिस्ट में 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 1,199 रुपये में आता है। इस प्लान (Plan) में रोजाना 3GB डेटा (Data) मिलता है, जिसमें अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और रोजाना 100 फ्री एसएमएस (SMS) शामिल हैं। अन्य लाभों में Jio TV, JioCinema, Jio Security और JioCloud की मुफ्त सदस्यता शामिल है।
यह भी पढ़ें: 2GB डेटा के साथ आने वाले धांसू प्लांस, देखें क्या है कीमत और कैसे हैं बेनेफिट
Vodafone Idea 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 3 रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) पेश करता है। इन प्लान (Plan) की शुरुआत 459 रुपये से होती है। 459 रुपये में 6GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 1000 फ्री एसएमएस (SMS) मिलते हैं। अतिरिक्त लाभों में वीआई (Vi) मूवीज और टीवी का एक्सेस शामिल है।
वीआई (Vi) का एक और 84 दिन का प्लान (Plan) 719 रुपये में मिलेगा। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में रोजाना 1.5GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 1000 फ्री एसएमएस (SMS) मिलते हैं। ग्राहकों को वीआई (Vi) मूवीज और टीवी का बेसिक एक्सेस भी मिलेगा। इस प्लान (Plan) के साथ आपको वीकेंड डेटा (Data) रोलओवर के अलावा ऑल नाइट बिंज का एक्सेस मिलता है। यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) प्रति माह 2GB तक बैकअप डेटा (Data) भी प्रदान करता है।
एक अन्य प्लान (Plan) की चर्चा की जाए तो यह 839 रुपये वाला प्लान (Plan) है, इस वीआई (Vi) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में 2GB डेली डेटा (Data) के साथ-साथ अन्य सभी लाभ जैसे 719 रुपये प्रदान करता है, इस प्लान (Plan) में भी आपको मिलते हैं, इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) भी पिछले प्लान (Plan) की तरह ही 84 दिनों की है।
यह भी पढ़ें: जेब में ड्राइविंग लाइसेन्स न होने पर भी नहीं कटेगा चालान! इन यूजर्स के बड़े काम आएगी ये ट्रिक
नोट: रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान यहाँ देखें!