आप चाहे किसी भी नेटवर्क पर अपने फोन को चलाते हों। आपको कभी न कभी पैसों के कारण कोई सस्ता प्लान तलाशने की जरुरत हुई होगी। आप चाहे एयरटेल के मोबाइल कनेक्शन को इस्तेमाल करते हों, या आपके पास जियो या वोडाफोन आईडिया का कनेक्शन हो। ये तीनों ही कंपनियां कुछ सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स अपने यूजर्स को देते हैं, या ऑफर करते हैं। अगर आप भी 50 रुपये की कीमत के अंदर कोई प्लान तलाश रहे हैं तो आज हम आपको एयरटेल-जियो और वोडाफोन आईडिया के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जो मात्र 50 रुपये एक अंदर आते हैं, इन प्लान्स में आपको डेटा के साथ ही फ्री कॉलिंग और कई अन्य बेनेफिट्स भी मिलते हैं। आइये जानते हैं कि 50 रुपये के अंदर आने वाले ये प्लान्स आपको क्या ऑफर कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल
जियो के पास 50 रुपये की कीमत के अंदर कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं जो आपको बड़ी ही आसानी से मिल सकते हैं। आज हम जियो के इन प्लान्स के बारे में बात करने वाले हैं। आइये जानते हैं कि आखिर जियो के पास 50 रुपये की कीमत के अंदर कौन से प्लान्स हैं। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
जियो के पास 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के टॉप-अप रिचार्ज प्लान्स हैं। जिनमें अलग अलग तरह के बेनेफिट्स आपको मिलते हैं, इन प्लान्स में आपको डेटा के साथ टॉकटाइम भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
इसके अलावा 11 रुपये की कीमत में जियो के पास एक अन्य प्लान भी है, यह एक 4G डेटा प्लान है जो मात्र 11 रुपये की कीमत में आता है, इसमें आपको 1GB डेटा मिलता है, साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूद प्लान के जितनी होती है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
21 रुपये की कीमत में आने वाले जियो प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 2GB डेटा मिलता है, इसके अलावा पिछले प्लान की तरह ही इस प्लान में भी आपको आपके मौजूद प्लान जितनी वैलिडिटी मिलती है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान
22 रुपये की कीमत में भी जियो के पास एक अन्य प्लान है, जो आपको 2GB डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी भी ऑफर करता है। जियो के पास यह सभी प्लान्स हैं जो 50 रुपये की कीमत के अंदर आते हैं। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत
Vi के पास भी 50 रुपये की कीमत के अंदर कई रिचार्ज प्लान्स हैं। इन प्लान्स की कीमत 16 रुपये से शुरू होती है, इस कीमत में आपको 1GB डेटा मिलता है। इसके अलावा 20 रुपये की कीमत में आने वाला रिचार्ज प्लान भी है जो Vi ऑफर करता है। इस प्लान में आपको 14.95 रुपये के टॉकटाइम मिलता है। इसे भी पढ़ें: ये हैं 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले सबसे शानदार रिचार्ज प्लान
अगर आप 30 रुपये की कीमत के अंदर Vi के किसी प्लान को लेना चाहते हैं तो कंपनी के पास इस कीमत में आने वाला भी प्लान है। इस प्लान में आपको 22.42 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। 48 रुपये की कीमत में आने वाला रिचार्ज प्लान इस प्लान में आपको 28 दिनों की अवधि के लिए 3GB डेटा ऑफर किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
यह भी पढ़ें: फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन है आपकी चॉइस तो जल्दी देखें Amazon की डील्स, भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें ये
यह भी पढ़ें: Water Purifiers पर Amazon दे रहा है आज की सबसे खास डील, जानें बेस्ट ऑफर
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत
यह भी पढ़ें: Rs 79 वाले प्लान में Airtel और Vi दे रहे हैं एक-दूसरे को कड़ी टक्कर, आप देखें कौन-सा विकल्प है सही
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!