लगभग दो दिन तक देश में चली स्पेक्ट्रम की नीलामी का अब आख़िरकार अंत हो गया है, और कई बार की तरह ही इस बार भी जियो ने बाजी मार ली है। आपको बता देते है कि रिलायंस जियो/Reliance Jio की ओर से देश में लगभग 22 सर्कलों में यानी सभी 22 सर्कलों में स्पेक्ट्रम को खरीद लिया है। इस खरीद पर जियो की ओर से लगभग 57,123 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। आपको बता देते है कि जियो ने देश में स्पेक्ट्रम को खरीदने के बाद अपनी क्षमता में भी काफी वृद्धि कर ली है, आपको बता देते हैं कि नए स्पेक्ट्रम के साथ ही अब जियो के पर लगभग 1717 मेगा हर्ट्ज़ अपलिंक और डाउनलिंक होने जाने वाली है, जो पहले के मुकाबले लगभग 55 फिसदी ज्यादा है, इसका मतलब है कि जियो देश में और भी ज्यादा मज़बूत होने वाला है। असल में आपको बता देते है कि इस स्पेक्ट्रम को खरीदने के बाद कंपनी को देश में बड़े पैमाने पर मजबूती मिल रही है।
अभी हाल ही में सामने आया था कि रिलायंस जियो की ओर से देश में 5G को लॉन्च करने की तैयारी की जा चुकी थी, और इसी बीच तकनीकी के विकसित करने के लिए अलावा कंपनी ने यानी रिलायंस जियो/Reliance Jio ने इसे अमेरिका में टेस्ट भी कर लुया था। हम जानते ही हैं कि रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अम्बानी ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह देश में 5G सेवा को इसी साल लॉन्च करेंगे। यहाँ जानिए आखिर कब इंडिया में आने वाले पूरी तरह से 5G, कितना लगने वाला है समय!
आपको बता देते है कि इस स्पेक्ट्रम के लिए कंपनी ने बेहद ही ज्यादा पैसन को भी खर्च किया है, असल में कंपनी ने इस स्पेक्ट्रम को हासिल करने के लिए लगभग 57,123 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। आपको बता देते है कि इस रकम में रिलायंस जियो ने लगभग 50 फीसदी से भी ज्यादा स्पेक्ट्रम को अपने नाम कर लिया है। इस स्पेक्ट्रम से जियो को मोबाइल कॉल और डेटा सिग्नल जैसी सेवाओं के लिए बहुत से अन्य साधन भी उपलब्ध होने वाले हैं। इस नीलामी को बड़े पैमाने पर पैसा खर्च करके अपने नाम कर लिया है। यहाँ आपको बता देते है कि जहां जियो ने एयरटेल को पछाड़कर यहाँ बाज़ी मार ली है लेकिन एयरटेल भी कई मामलों में जियो से कहीं आगे हैं!
अगर हम जियो के अलावा एयरटेल आदि की बात करें तो इसने भी अपने नाम कुछ स्पेक्ट्रम को किया है, आपको बता देते है कि एयरटेल की ओर से 355.46 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम को लगभग 18,699 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है। आपको बता देते है कि सोमवार को शुरू हुई स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हुई थी, जो 2,250 मेगाहर्ट्ज़ के लिए थी, इस स्पेक्ट्रम की कुल कीमत लगभग 4 लाख करोड़ रखी गई थी। इस नीलामी में दो दिन में लगभग 77,814.80 करोड़ रुपये के 855.60 मेगाहर्ज़् स्पेक्ट्रम को ख़रीदा गया है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि वोडाफोन आईडिया ने भी लगभग 1993.40 करोड़ रुपये में एक बड़ी बोली लगाई थी। हालाँकि एयरटेल की बात की जाए तो आपको बता देते है कि इसने देश में जियो से पहले ही अपनी 5G सेवा को टेस्ट कर लिया था, ज्यादा जान्ने के लिए क्लिक करें! साथ ही जानें आखिर क्या है बीएसएनएल और वोडाफोन आईडिया का 5G को लेकर प्लान!