Reliance भूल गया JioHotstar? नई वेबसाइट हो गई लाइव, नाम देख बोल पड़ेंगे- ‘क्या दिमाग लगाया’!
Jio Star हो सकता है नया OTT का हब
वेबसाइट पर लिखा आ रहा है कमिंग सून
विवाद में रहा है JioHotstar का डोमेन
JioHotstar डोमेन लगातार विवादों में रहा है. अब कंपनी ने इसके लिए एक नई ही रणनीति बना ली. कंपनी की नई वेबसाइट लाइव हो गई है. इसका नाम JioHotstar से काफी अलग है. कंपनी ने नई वेबसाइट का नाम Jio Star रखा है. Jio Star वेबसाइट ओपन करने पर COMING SOON का मैसेज लिखा आ रहा है.
आपको बता दें कि Reliance Jio के Viacom18 और Disney की Star India Private Limited के बीच मर्जर इस हफ्ते पूरा हो जाएगा. मर्जर पूरा हो जाने से पहले ही एक वेबसाइट JioCinema और Disney+ Hotstar को लेकर सामने आई है. अगर रिपोर्ट की माने तो यह नई वेबसाइट OTT सर्विस का हब होने वाली है.
अभिषेक यादव नाम के एक यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर इसको लेकर जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा है कि मर्जर के बाद नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioStar होगा. माना जा रहा है कि मर्जर की घोषणा के एक दिन बाद यानी 14 नवंबर से यूजर्स को स्ट्रीमिंग सर्विस मिलने लगेगी.
JioStar is coming up soon.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 12, 2024
JioStar ✅
JioHotstar ❌
Jio Cinema × Disney Hotstar#JioStar #JioCinema #Hotstar pic.twitter.com/IK42VQRZ3w
यह भी पढ़ें: सावधान! पाकिस्तानी हैकर्स फिर एक्टिव, चुन-चुन कर भारतीयों को बना रहे निशाना, न करें ये गलती
Disney+ Hotstar पर ही आएगा IPL
हालांकि, फिलहाल वेबसाइट पर कोई कंटेंट अपलोड नहीं है. इसको ओपन करने पर केवल कमिंग सून का टेक्स्ट मैसेज लिखा आ रहा है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट मर्जर के बाद यहां पर उपलब्ध होंगे. हालांकि, पहले से ही साफ है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अभी Disney+ Hotstar पर ही लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
पहले की रिपोर्ट के अनुसार, JioCinema को Disney+ Hotstar में मर्ज किया जा रहा है. इसकी वजह Disney+ Hotstar के पास बेहतरीन टेक्निकल सपोर्ट होना है. यह पहले भी लाइव स्ट्रीम को आसानी से हैंडल कर चुका है. इस वजह से कंपनी ने इसको सेलेक्ट किया.
JioHotstar पर हुआ था विवाद
पहले माना गया था कि JioHotstar डोमेन नए OTT प्लेटफॉर्म का हब बनेगा. मर्जर के संभावानों को देखते हुए दिल्ली बेस्ड ऐप डेवलपर ने इस डोमेन को खरीद लिया था. बदले में वह अपनी हायर एजुकेशन के लिए रिलायंस से लगभग 1 करोड़ की मदद मांगी थी. हालांकि, बाद में कानूनी अड़चनों को देखते हुए उसने दुबई के दो युवा यूट्यूबर को यह डोमेन बेच दिया था. हाल ही में खबर आई थी वे इस डोमेन को फ्री में रिलायंस को देने के लिए तैयार हैं.
लेकिन, लगता है कंपनी ने इस विवाद में फंसने से अच्छा नया डोमेन बनाना ही सही समझा. वेबसाइट सामने आने के बाद यह साफ है कंपनी की यह ऑफिशिल वेबसाइट हो सकती है. हालांकि, कुछ भी कहने से पहले कंपनी के स्टेटमेंट का इंतजार फिलहाल करना होगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का सीक्रेट कोड..कोई नहीं देख पाएगा आपके चैट्स, बस ऐसा करना होगा सेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile