गोली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, Jio ने की साल की सबसे बड़ी घोषणा, अच्छे से अच्छे पछाड़ दिए

Updated on 14-Feb-2022
HIGHLIGHTS

Jio ने इस साल की सबसे बड़ी घोषणा की है

Reliance Jio भारत में Satellite-आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं (Services) शुरू करेगी

जियो (Jio) की नई सैटेलाइट-आधारित ब्रॉडबैंड सेवा का कोई नाम नहीं है, लेकिन यह एलोन (Elon) मस्क (Musk) के स्टारलिंक (Starlink) के लिए एक खतरा है

रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) ने सोमवार को कहा कि वह लक्जमबर्ग स्थित दूरसंचार कंपनी एसईएस (Luxembourg-based telecommunications company, SES) के साथ साझेदारी करके पूरे भारत में Satellite-आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं (Services) शुरू करेगी। जियो (Jio) स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड नामक एक संयुक्त उद्यम (enterprise) जियो (Geo)स्टेशनरी (Stationary) (जीईओ) (GEO) और मीडियम अर्थ ओरबिट (एमईओ) (MEO) Satellite आदि के संयोजन का लाभ उठाकर ब्रॉडबैंड सेवाओं के विकास का नेतृत्व करेगा। Jio ने कहा, मल्टी-गीगाबिट लिंक और उद्यमों (enterprises), मोबाइल बैकहॉल और रीटेल ग्राहकों को 100Gbps की अधिकतम स्पीड प्रदान करने में सक्षम होगी।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने किया कमाल, इन स्मार्टफोंस पर किया देसी 5G ट्रायल, बुलेट ट्रेन की स्पीड में मिलेगा इंटरनेट

हालांकि जियो (Jio) की नई सैटेलाइट-आधारित ब्रॉडबैंड सेवा का कोई नाम नहीं है, लेकिन यह एलोन (Elon) मस्क (Musk) के स्टारलिंक (Starlink) के लिए एक खतरा है, जो भारत के इंटरनेट (Internet) उपयोगकर्ताओं के घरों का रास्ता खोजने के लिए संघर्ष कर रहा है। एलोन (Elon) मस्क (Musk) के स्टारलिंक (Starlink) ने पिछले साल भारत में प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया था, लेकिन अपनी इंटरनेट (Internet) सेवाओं के लाइसेंस के संबंध में भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद, कंपनी को अपना बाजार लॉन्च रोकना पड़ा था। स्टारलिंक (Starlink) को झटका लगने के बाद, इच्छुक उपयोगकर्ताओं को प्री-ऑर्डर पैसे वापस करने पड़े थे।

यह भी पढ़ें: सस्ता हुआ Micromax का पहले से सस्ता IN 2b स्मार्टफोन, 14 फरवरी तक है ऑफर

स्टारलिंक (Starlink) ने भले ही भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया हो, लेकिन इसने भारत के अपने इंटरनेट (Internet) सेवा प्रदाताओं को पहले जीतने की दौड़ में satellite-आधारित ब्रॉडबैंड तकनीकी को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन दिया। एयरटेल ने पहले घोषणा की थी कि उसने भारत में सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट (Internet) सेवाएं (Services) प्रदान करने के लिए ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया के साथ एक संयुक्त उद्यम (enterprise) बनाया है। और Jio इस क्षेत्र में एक लेटेस्ट अपडेट लेकर आया है। 

यह भी पढ़ें: इस एक Recharge से 455 दिनों की टेंशन खत्म, Reliance Jio भी नहीं कर पा रहा मुकाबला

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :