जियो का शानदार प्लान! Disney+ Hotstar की फ्री सदस्यता कॉल, SMS और internet सब कुछ इतने रुपये में
आज हम आपको Jio के एक ऐसे छिपे रुस्तम प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ Disney Plus Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन बल्कि ढेर सारा डेटा भी ऑफर करता है।
यह प्लान मुफ्त Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 84GB हाई-स्पीड डेटा और बहुत कुछ प्रदान करता है।
यह प्लान कई महीनों से Jio के प्रीपेड सर्विस पोर्टफोलियो में है। इस प्लान की कीमत मात्र 583 रुपये है।
आज हम आपको Jio के एक ऐसे छिपे रुस्तम प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ Disney Plus Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन बल्कि ढेर सारा डेटा भी ऑफर करता है। यह प्लान मुफ्त Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 84GB हाई-स्पीड डेटा और बहुत कुछ प्रदान करता है। यह प्लान कई महीनों से Jio के प्रीपेड सर्विस पोर्टफोलियो में है। इस प्लान की कीमत मात्र 583 रुपये है। आइए जानते है कि आखिर इस प्लान में आपको क्या क्या मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Realme ने भारत में लॉन्च किया सस्ता Realme C30s, 8000 रुपये से भी कम है कीमत
डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन वाला सस्ता Jio Plan
रिलायंस जियो का 583 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है। इसके साथ ही यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB FUP डेटा भी मिलता है। इस प्लान की कुल वैधता 56 दिनों की है। यानी प्लान में आपको कुल 84GB डेटा मिलेगा। प्लान में उपलब्ध अतिरिक्त लाभों में 90 दिनों के लिए 149 पर Disney+ Hotstar मोबाइल सदस्यता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के शामिल है। यूजर्स को JioCinema, JioSecurity, JioCloud और JioCinema सहित अन्य Jio ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio के पास हैं इतने धाकड़ प्लान, Airtel-Vi बेनेफिट देखकर पड़ जाते हैं सोच में
डेली FUP डेटा लिमिट खत्म होने के बाद, इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। इस प्लान में दिया जाने वाला डेली डेटा भी अधिकांश भारतीयों के लिए पर्याप्त है। हाई-स्पीड डेटा खत्म होने की स्थिति में, उपयोगकर्ता Jio द्वारा प्रदान किए गए 4G डेटा वाउचर से भी रिचार्ज कर सकते हैं, जिसकी कीमत सिर्फ 15 रुपये है।
यह Jio का एकमात्र Disney+ Hotstar मोबाइल बंडल प्रीपेड प्लान नहीं है। यदि आप टेल्को की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाते हैं, तो आपको डिज़नी+ हॉटस्टार मोबाइल के साथ-साथ अन्य ओटीटी लाभों के साथ प्रीपेड प्लान की एक पूरी लिस्ट मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: जानिए आयुष्मान खुराना क्यों कहते हैं हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी'
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile