कंपनी JioPhone के 1499 रुपये और 1999 रुपये के 4G फीचर फोन प्लान पर कई फायदे दे रही है
ग्राहकों को 1999 रुपये में मिलेगा एक नया नवेला JioPhone और 2 साल के लिए अनलिमिटेड सर्विस
जियो रिचार्ज में फ्री अनलिमिटेड कॉल और डेटा शामिल है
Reliance jio ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स (Jio Low Cost Prepaid Plans) से टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचा रखा है। जियो (jio) अपने ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन प्लान (Plan) पेश कर रहा है जो कि जियोफोन (jioPhone) यूजर्स के लिए बिल्कुल बेहतरीन है। यह प्लान यूजर्स को बार-बार फोन रीचार्ज करने से बचने की सुविधा देते हैं। आज हम आपको JioPhone के 1499 रुपये और 1999 रुपये वाले फीचर फोन प्लान (Feature Phone Plans) के फायदों के बारे में बताएंगे। यह भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान
जियोफोन 1499 रुपये वाले प्लान के लाभ (JioPhone 1499 Prepaid Plan)
Jio नए जियोफोन (jioPhone) ग्राहकों को एक साल के लिए 1,499 रुपये में Unlimited सेवा प्रदान करता है। जियो सब्सक्राइबर्स को 1,499 रुपये में हर महीने अनलिमिटेड कॉल और 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी एक साल के लिए रिचार्ज से मुक्ति आपको इस धांसू प्लान्स में मिलती है। इसके अलावा अगर कंपनी 1,499 रुपये का प्लान लेती है तो जियो फोन पर फ्री में ऑफर किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना
जियो के पास एक 749 रुपये वाला प्लान भी है। जैसे कि हमने आपको पहले भी बताया है कि इस प्लान के लिए आपको 749 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें JioPhone ग्राहकों को 1 साल के लिए सभी बेनिफिट्स अनलिमिटेड मिलेंगे। जियो फोन के ग्राहक 749 रुपये में 1 साल की अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डेटा प्रति माह का लाभ उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)
जियोफोन 1999 रुपये वाले प्लान के लाभ (JioPhone Rs 1999 Prepaid Plan)
ग्राहकों को JioPhone सिर्फ Rs. 1999 रुपये वाले प्इलान के साथ ही 24 महीने यानी 2 साल तक अनलिमिटेड सर्विस दे रहा है। इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (प्रति माह 2GB हाई-स्पीड डेटा) भी मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि एक बार प्लान को रिचार्ज करने के बाद ग्राहकों को अगले 2 साल तक रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, पानी में चलाने पर भी नहीं होगा खराब