Jio ने एक बार फिर अपने यूजर्स को बंपर ऑफर दिया है. कंपनी 2 साल तक के लिए YouTube Premium फ्री में ऑफर कर रही है. इससे यूजर्स बिना किसी ऐड के YouTube वीडियो देख पाएंगे. इसके अलावा वे YouTube Premium के साथ आने वाले बैकग्राउंड प्ले जैसे दूसरे फीचर्स का भी फ्री में आनंद ले पाएंगे.
यह ऑफर JioFiber और AirFiber पोस्टपेड प्लान के साथ दिया जा रहा है. Jio अपने JioFiber और Jio AirFiber पोस्टपेड प्लान के यूजर्स को 24 महीनों के लिए फ्री में YouTube प्रीमियम ऑफर कर रहा है. इससे यूजर्स लगातार ऐड से डिस्टर्ब हुए बिना YouTube देख पाएंगे.
आपको बता दें कि जब भी यूजर YouTube पर वीडियो देखते हैं तो उनको शुरुआत और वीडियो के बीच में 15 से 20 सेकंड के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. हालांकि, कुछ सेकंड्स के बाद आप इसको स्किप कर सकते हैं लेकिन इसकी वजह से कई बार लोगों को काफी गुस्सा भी आता है. यह अक्सर नॉन-स्किपेबल होते हैं. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस भी खराब होता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!
YouTube प्रीमियम के साथ यूजर्स मल्टीटास्किंग करते समय या स्क्रीन बंद होने पर भी बैकग्राउंड में अपने पसंदीदा वीडियो प्ले करना जारी रख सकते हैं. यह फीचर उन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपयोगी है जो अपने दिन के बारे में सोचते हुए अपनी कस्टम प्लेलिस्ट या पॉडकास्ट सुन सकते हैं. इसके अलावा, प्रीमियम यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने और उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार ऑफलाइन देखने की भी परमिशन देता है.
सबसे जरूरी बात यह है कि यूजर्स को प्लेटफॉर्म के म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप YouTube Music का भी एक्सेस मिल जाता है. यह भी लगभग एक जैसे बेनिफिट्स के साथ आता है. सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल मल्टीपल प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जा सकता है. नीचे उन प्लान की लिस्ट दी गई है जो दो साल के लिए फ्री में YouTube प्रीमियम के साथ आते हैं.
इसके साथ Jio का मकसद YouTube प्रीमियम ऑफर करके Jio की ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड सर्विस के एक्सपीरियंस को बढ़ाना है. यह ऑफर उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो अपने स्मार्ट TV पर वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर काफी समय बिताते हैं. आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त प्लेटफॉर्म ने इंडिया में YouTube प्रीमियम की कीमत बढ़ाने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग