Jio की ओर से एक धमाका ऑफर (offer) को अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर से पेश कर दिया गया है, हम जानते हैं कि आए दिन जियो (Jio) की ओर से कुछ न कुछ नया अपने यूजर्स के लिए लाया जाता है, खासकर दिवाली आदि की बात करें तो Jio Festivals के दौरान की धमाकेदार ऑफर (offer) पेश करता है। ऐसा ही एक नया ऑफर (offer) जियो (Jio) की ओर से अपना नंबर जियो (Jio) में पोर्ट करने वाले या नया जियो (Jio) सिम/कनेक्शन लेने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है, इस ऑफर (offer) को जियो (Jio) की ओर से JioTogether नाम दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
यह एक रेफरल ऑफर (offer) है। अभी यह ऑफर (offer) सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन इस ऑफर (offer) को फेस्ड मैनर के तौर पर पेश किया गया है। अगर हम इस ऑफर (offer) को जियो (Jio) की वेबसाईट पर देखें तो पता चलता है कि इस ऑफर (offer) के तहत रेफरर और रेफरी दोनों ही लोगों को 98 रुपये के अलावा 349 रुपये की कीमत वाले जियो (Jio) रिचार्ज (Recharge) फ्री में मिलने वाला है। यहाँ आप पूरे JioTogether offer को वेबसाईट पर देख सकते हैं!
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
अगर आप इस ऑफर (offer) का लाभ उठान चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, इसके अलावा इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले आपको इस वाउचर (Voucher) को प्राप्त करने के लिए, रेफर्ड यूजर के तौर पर अपने सिम को ऐक्टिव करने के लिए सबसे पहले 199 या 249 रुपये वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान को लेना होगा। इसके अलावा रेफर्ड कोड भी शेयर करना होगा। एक बार सिम ऐक्टिव हो जाने के बाद आपको WhatsApp पर एक मैसे भेजना होगा, जिसमें आपको Friend लिखकर इस मैसेज को 7977479774 पर भेजना होगा। इसके अलावा तीन दिनों के अंदर ही रेफरर का मोबाईल नंबर भी आपको यहाँ दर्ज करना होगा। जैसे ही रेफरल सफल हो जाता है तो यह रिचार्ज (Recharge) वाउचर (Voucher) आपके नंबर के साथ ऐड कर दिया जाने वाला है। इसके लिए आप MyJio App पर जाकर भी दावा कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
आपको बता देते है कि JioTogether ऑफर (offer) को देश में 12 अक्टूबर 2021 से ही लागू कर दिया गया है। हालांकि यह ऑफर (offer) कब तक मिलता रहने वाला है, इसके बारे में कोई भी जानकारी साइट पर मौजूद नहीं है। हालांकि इसके अलावा आपको बता देते है कि इस ऑफर (offer) का लाभ चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है, इसका मतलब है कि हो सकता है कि आपके शहर तक यह ऑफर (offer) अभी तक न पहुंचा हो। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
आपको बता देते है कि जियो (Jio) के इस धमाका ऑफर (offer) के तहत ज्यादा रेफरल पाने के लिए कंपनी यूजर्स को हर बार ज्यादा कीमत वाला रिचार्ज (Recharge) देने वाली है। हालांकि अगर आप अपने पहले रेफरल पर हैं तो आपको मात्र 98 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज (Recharge) ही मिलने वाला है। हालांकि इसी प्रकार आपको 12वें रेफरल पर 349 रुपये की कीमत वाले 6 वाउचर (Voucher) मिलने वाले हैं। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!