Jio ने अपने ग्राहकों के लिए नए स्ट्रीमिंग प्लान को पेश किया है।
इस प्लान में OTT Subscription और हाई-स्पीड इंटरनेट दे रहा है।
Plan में 15 Premium OTT Subscription मिलते हैं।
Jio ने अपने ग्राहकों को एक तोहफे के तौर पर नए स्ट्रीमिंग प्लांस दे दिए हैं। असल में यह प्लान उन लोगों के लिए हैं, जो किसी भी OTT सेवा के लिए एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना चाहते हैं। इस प्लान को Unlimited Streaming Plan के तौर पर पेश किया गया है। इस Postpaid Plan Option को 888 रुपये महीने की कीमत में पेश किया गया है। यह प्लान JioFiber और Jio AirFiber ग्राहकों के लिए पेश किए गए हैं।
Jio के अनुसार, इन प्लांस में आपको सीमलेस स्ट्रीमिंग और अनलिमिटेड कॉन्टेन्ट एक्सेस मिल रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको 30Mbps की स्पीड लिमिट मिल रही है। इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ आपको 15 Premium OTT Subscription भी मिलता है। आइए अब जानते है कि आखिर इस प्लान में आपको क्या क्या मिलता है।
Jio AirFiber Plan
अगर इस प्लान की बात की जाए तो आपको बता देते है कि इस प्लान के साथ आपको पोपुलर प्लेटफॉर्म्स की एक बड़ी लाइब्रेरी मिल रही है, जो कॉन्टेन्ट से लबालब भरी है। इस प्लान में Netflix Basic, Prime Video Lite और JioCinema Premium का एक्सेस मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान में Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5, Sun NXT और अन्य कई OTT सेवाओं का लाभ मिल रहा है, इसमें hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, ErosNow, Lionsgate Play, ShemarooMe, Docubay, EPICON और ETV Win (JioTV+) के माध्यम से मिल रहा है।
इसके अलावा आपको बता देते है कि अभी हाल ही में Jio की ओर से IPL Dhan Dhana Dhan Offer को भी पेश किया गया है, यह ऑफर आपको इस प्लान के साथ भी मिल रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप एलीजिबल हैं तो आपको Jio Home Broadband Connection पर 50 दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर मिलने वाला है।
कंपनी कुछ समय पहले ये दो प्लांस भी पेश कर चुकी है!