अगर आप रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) यूजर हैं और डेटा (Data) सुविधा के साथ सस्ते (Cheap) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की तलाश में हैं, तो जियो (Jio) के पास 2 बेहतरीन प्लान (Plan) हैं। Jio के इन प्लान्स (Plans) की कीमत (Price) 98 रुपये और 127 रुपये है। जियो (Jio) के इन रिचार्ज (Recharge) प्लान्स (Plans) पर ग्राहकों को 15 दिनों तक की वैलिडिटी (validity) मिलती है। डेटा (Data) के मामले में भी यह प्लान (Plan) खास है लेकिन आइए जानें कि Jio के इस प्लान (Plan) के क्या फायदे हैं।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio का धांसू प्लान, Airtel-Vodafone idea के पास नहीं है ऐसा धाकड़ प्लान
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का 100 रुपये से कम में यह इकलौता प्लान (Plan) है। 98 रुपये के इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को 14 दिनों की वैलिडिटी (validity) मिलती है। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन (Daily) 1.5GB डेटा (Data) मिलता है। यानी इस प्लान (Plan) में कुल 21GB डेटा (Data) मिल रहा है। यह प्लान (Plan) किसी भी नेटवर्क (Network) पर मुफ्त (Free) कॉल की सुविधा देता है। साथ ही, Jio ऐप का मुफ्त (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी उपलब्ध है। हालांकि, प्लान (Plan) में एसएमएस (SMS) भेजने की सुविधा नहीं है।
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का 127 रुपये प्लान (Plan) ग्राहकों को 15 दिनों की वैलिडिटी (validity) ऑफर करता है। प्लान (Plan) में 12GB डेटा (Data) दिया जाता है। इस प्लान (Plan) की खास बात यह है कि इस 12GB डेटा (Data) के साथ आप प्रतिदिन (Daily) कितना भी डेटा (Data) इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि प्रति दिन कितना डेटा (Data) खपत किया जा सकता है इसकी कोई सीमा नहीं है। यह प्लान (Plan) किसी भी नेटवर्क (Network) पर मुफ्त (Free) कॉल की सुविधा देता है। इस प्लान (Plan) में रोजाना 100 एसएमएस (SMS) भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, Jio ऐप का मुफ्त (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!